लखनऊ: राजधानी में तीन दिन से हो रही बारिश ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है और अपने आसपास के क्षेत्रों को आगोश में ले लिया है. एक तरफ जहां कोहरे की वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दूसरी तरफ लो विजिबिलिटी के चलते गाड़ी चलाने में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
साल की सर्दी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसका सीधा असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई, जिससे लोग घरों में ही रहने को मजबूर है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: गुलाब और ग्लेडियोलस फ्लावर शो का समापन, कई मायनों में रहा खास
कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं. तो वहीं अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं.