लखनऊ: लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में अब सर्दी के साथ ही कोहरे का भी सितम बढ़ने लगा है. सर्दी और कोहरे से ट्रेनों, बसों और विमानों के संचालन पर बड़ा असर पड़ रहा है. इससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. कोहरे का असर ट्रेनों और विमान सेवाओं (Railway bus flight services affected) पर साफ तौर पर दिखने लगा है. मंगलवार से कोहरे का प्रकोप बढ़ने से कई ट्रेन बुधवार सुबह देरी से आईं.
कोहरे का ट्रेनों पर असर इस कदर पड़ रहा है कि स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में कई घंटे गुजारने पड़ रहे हैं. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर ट्रेनों को पकड़ने के लिए आने वाले यात्रियों को ट्रेनों की लेट लतीफी का सामना करना पड़ रहा है जिससे उन्हें सफर में काफी दिक्कत हो रही है तो ट्रेन है एक या दो घंटे नहीं कई कई घंटे लेट दौड़ रही हैं. सिग्नल न मिलने के चलते आउटर पर ट्रेनों को खड़ा करके धीरे-धीरे आगे के लिए रवाना किया जा रहा है.
बुधवार को मंगलवार की ही कई ट्रेनें काफी देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पहुंचीं. जिन यात्रियों को रात में ट्रेन पकड़नी थी उन्हें और भी ज्यादा समस्याएं सर्दी में कोहरा पड़ने से हो रही हैं. जमीन में ट्रेनों का तो आसमान में विमान का हाल कोहरे के चलते बुरा हो गया है. पुणे से सुबह 5.40 बजे आने वाला इंडिगो का विमान 6ई 338 लखनऊ दो घंटे की देरी से 7.40 बजे उतरा. दिल्ली से सुबह 6.55 बजे आने वाला इंडिगो का विमान 6ई 2025 निरस्त हो गया.
शारजाह से सुबह 7.05 बजे आने वाला विमान 6ई 1424 करीब 10 घंटा की देरी से शाम 7.20 बजे तक आया. मुंबई लखनऊ का सुबह 7.25 बजे का इंडिगो का विमान 6ई 5225 3.35 घंटे की देरी से 11 बजे तक पहुंचा. सुबह 6.05 बजे का दिल्ली का विमान 6ई 2108 सुबह 11 बजे रवाना हुआ.
सुबह 6.10 बजे का अहमदाबाद का विमान 8.30 बजे, सुबह 6.55 बजे का ओमान एयर का मस्कट जाने वाला विमान सुबह 9.50 बजे, सुबह 7.15 बजे का अमृतसर जाने वाला विमान 6ई 6164 समय से 2.15 घंटे की देरी से, सुबह 7.35 बजे का दिल्ली जाने वाला विमान 6ई 2026 समय से 3.25 घंटे, सुबह 7.35 बजे का कोलकाता का विमान 45 मिनट और सुबह 7.55 बजे का मुंबई जाने वाला विमान 6ई 2238 लखनऊ से 3.25 घंटे की देरी से उड़ सका.
बसों पर भी कोहरे का असर: यूपी में कोहरा होने के कर बस सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है. रात में और सुबह के समय संचालित होने वाली बसों को कम यात्रियों के चलते रद्द करना पड़ रहा है या फिर कई घंटे की देरी से रवाना करना पड़ रहा है. कई बसें तो राह चलते कोहरे के कारण काफी देरी से संचालित हो रही हैं. सड़क पर रेंग रेंगकर ही बसों का संचालन हो पा रहा है. जिससे यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में काफी समय भी लग रहा है.
16 सिटी बसें अब मलिहाबाद तक चलेंगी: लखनऊ से संडीला के बीच चलने वाली सिटी बसों को अब सिर्फ मलिहाबाद तक चलाया जाएगा. ऐसी 16 सिटी बसें हैं, जो संडीला तक चलाई जाती थीं, पर उन्हें अब नगर निगम सीमा के अंदर मलिहाबाद तक ही संचालित किया जाएगा. हाल ही में रोडवेज प्रशासन की ओर से रोडवेज बसों के रूट पर चलने वाली सिटी बसों को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है. रोडवेज प्रशासन का कहना था कि रोडवेज के रूट पर सिटी बसों के चलने से राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. चौक से संडीला के चलने वाली बसों को मलिहावाद तक चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में पीएम मोदी का दौरा: एनएसजी, एटीएस, एसटीएफ के कमांडो की टीम भेजी गईं