लखनऊ: उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र शर्मा ने मंगलवार को विभागीय समीक्षा बैठक में किसानों, राशन कार्डधारकों और उज्जवला योजना के लाभार्थियों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए. मंत्री ने विभागीय कार्यों में तेजी लाने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान की प्रक्रिया को लागू करने के निर्देश दिए.
किसानों को सुविधाओं पर विशेष जोर: बैठक में मंत्री ने क्रय केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नियमित संचालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए. किसानों को केंद्रों पर छाया, पानी, बैठने की व्यवस्था और धान सुखाने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने समर्थन मूल्य योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ देने की बात कही.
धान की खरीद के आंकड़ों की समीक्षा में बताया गया कि अब तक 12.86 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसके लिए किसानों को 2653 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 873 करोड़ रुपये अधिक है. बाजरा और ज्वार जैसे मोटे अनाजों की खरीद भी जारी है.
PDS में पारदर्शिता और GPS ट्रैकिंग पर जोर: मंत्री ने PDS वाहनों की GPS ट्रैकिंग को नियमित करने और अपात्र राशन कार्डधारकों को हटाकर पात्र लाभार्थियों को कार्ड जारी करने पर जोर दिया. बैठक में इंजेन टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. आशीष अग्रवाल ने ट्रैकिंग प्रणाली पर प्रस्तुतीकरण दिया. मंत्री ने ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों को चेतावनी दी कि लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उज्जवला योजना में आधार प्रमाणन का निर्देश: प्रदेश में अब-तक 89 लाख उज्जवला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर वितरित किए जा चुके हैं. मंत्री ने शेष लाभार्थियों के आधार प्रमाणन का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.
अन्य कार्यों की प्रगति
- अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण: 3213 उचित दर दुकानों पर भवन निर्माण पूरा हो चुका है.
- ई-केवाईसी सत्यापन: अब तक 9.75 करोड़ राशन कार्डधारकों का सत्यापन पूरा.
बैठक में खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों और लाभार्थियों से जुड़ी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो.
यह भी पढ़ें: साइबर जालसाजों ने योगी सरकार के मंत्री सतीश चंद्र शर्मा की बनाई फर्जी आईडी, परिचितों से मांग रहे रुपये
यह भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर केस को मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोले- सरकार इस पर करेगी कड़ी कार्रवाई