ETV Bharat / state

कोहरे के कारण कई ट्रेनें चल रहीं लेट, देखें शेड्यूल - सप्तक्रांति एक्सप्रेस

समस्तीपुर में इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते लखनऊ होकर चलने वाली सद्भावना समेत 16 ट्रेनें 27 दिसंबर तक प्रभावित हैं. इन ट्रेनों के संचालन (Fog affected operation of many trains) पर असर पड़ने से यात्रियों की यात्रा पर भी असर पड़ेगा. साथ ही यात्रियों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 6:32 AM IST

Updated : Dec 22, 2022, 6:51 AM IST

लखनऊ : समस्तीपुर में इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते लखनऊ होकर चलने वाली सद्भावना समेत 16 ट्रेनें 27 दिसंबर तक प्रभावित हैं. इन ट्रेनों के संचालन (Fog affected operation of many trains) पर असर पड़ने से यात्रियों की यात्रा पर भी असर पड़ेगा. यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कत होने वाली है. इसके अलावा ट्रेनों के संचालन पर कोहरे ने बुरा असर डाला है.


23, 25 व 27 दिसम्बर को 14015/14016 सद्भावना एक्सप्रेस अप-डाउन अपने निर्धारित मार्ग रक्सौल-सगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बजाए बदले हुए रूट रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी, जबकि, 25 व 27 दिसंबर को 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार एक्सप्रेस का संचालन बेतिया तक ही होगा. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh, CPRO, North Eastern Railway) ने बताया कि 23 व 24 दिसंबर को 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. 23, 24, 26 व 27 को 12557/12558 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार अप-डाउन नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होते हुए चलेंगी. 24 व 26 को 15001/15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 21 व 23 दिसंबर को 15653/15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 22 से 27 दिसंबर तक 19037/19038 बरौनी अवध एक्सप्रेस 22, 23, 25 व 26 दिसंबर को 19269/19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस भी इसी रूट से चलेंगी, वहीं 23 व 26 दिसंबर को 15705/15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी.


बुधवार को देहरादून से आने वाली ट्रेन संख्या 15006 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 10:30 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची. जम्मूतवी से आने वाली बेगमपुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस कोहरे के बीच धीमी गति से चलती रही. यह ट्रेन बुधवार को 8:30 घंटे की देरी से लखनऊ आ सकी. चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट भी दोपहर तीन बजे करीब छह घंटे की देरी से आई. ट्रेन नंबर 20939 अहमदाबाद-सुलतानपुर सुपरफास्ट समय से 6:30 घंटे, और 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे की देरी से आयी. अमृतसर से लखनऊ होकर हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल की सही लोकेशन न मिलने से यात्री चारबाग स्टेशन पर परेशान हुए. नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर इस ट्रेन को तीन घंटे की देरी से चलने की जानकारी दी गई. यात्री स्टेशन पहुंच गए तो पता चला कि यह ट्रेन चार घंटे लेट है. इंतजार करते हुए यात्री परेशान हुए तो ट्रेन छह घंटे की देरी से लखनऊ आई. ट्रेन नंबर 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस तीन घंटे, 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस ढाई घंटे, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस दो घंटे, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ढाई घंटे, 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस तीन घंटे और 12524 वैशाली एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से आई. वीआइपी ट्रेन लखनऊ मेल एक घंटे, एसी एक्सप्रेस 3:42 घंटे, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 5:53 घंटे की देरी से आई.

लखनऊ : समस्तीपुर में इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते लखनऊ होकर चलने वाली सद्भावना समेत 16 ट्रेनें 27 दिसंबर तक प्रभावित हैं. इन ट्रेनों के संचालन (Fog affected operation of many trains) पर असर पड़ने से यात्रियों की यात्रा पर भी असर पड़ेगा. यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कत होने वाली है. इसके अलावा ट्रेनों के संचालन पर कोहरे ने बुरा असर डाला है.


23, 25 व 27 दिसम्बर को 14015/14016 सद्भावना एक्सप्रेस अप-डाउन अपने निर्धारित मार्ग रक्सौल-सगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बजाए बदले हुए रूट रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी, जबकि, 25 व 27 दिसंबर को 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार एक्सप्रेस का संचालन बेतिया तक ही होगा. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh, CPRO, North Eastern Railway) ने बताया कि 23 व 24 दिसंबर को 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. 23, 24, 26 व 27 को 12557/12558 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार अप-डाउन नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होते हुए चलेंगी. 24 व 26 को 15001/15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 21 व 23 दिसंबर को 15653/15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 22 से 27 दिसंबर तक 19037/19038 बरौनी अवध एक्सप्रेस 22, 23, 25 व 26 दिसंबर को 19269/19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस भी इसी रूट से चलेंगी, वहीं 23 व 26 दिसंबर को 15705/15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी.


बुधवार को देहरादून से आने वाली ट्रेन संख्या 15006 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 10:30 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची. जम्मूतवी से आने वाली बेगमपुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस कोहरे के बीच धीमी गति से चलती रही. यह ट्रेन बुधवार को 8:30 घंटे की देरी से लखनऊ आ सकी. चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट भी दोपहर तीन बजे करीब छह घंटे की देरी से आई. ट्रेन नंबर 20939 अहमदाबाद-सुलतानपुर सुपरफास्ट समय से 6:30 घंटे, और 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे की देरी से आयी. अमृतसर से लखनऊ होकर हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल की सही लोकेशन न मिलने से यात्री चारबाग स्टेशन पर परेशान हुए. नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर इस ट्रेन को तीन घंटे की देरी से चलने की जानकारी दी गई. यात्री स्टेशन पहुंच गए तो पता चला कि यह ट्रेन चार घंटे लेट है. इंतजार करते हुए यात्री परेशान हुए तो ट्रेन छह घंटे की देरी से लखनऊ आई. ट्रेन नंबर 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस तीन घंटे, 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस ढाई घंटे, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस दो घंटे, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ढाई घंटे, 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस तीन घंटे और 12524 वैशाली एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से आई. वीआइपी ट्रेन लखनऊ मेल एक घंटे, एसी एक्सप्रेस 3:42 घंटे, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 5:53 घंटे की देरी से आई.

यह भी पढ़ें : प्रभात गुप्ता हत्याकांड : वादी की मृत्यु के बाद याचिका में कोई पक्षकार नहीं, हाईकोर्ट ने दिया समय

Last Updated : Dec 22, 2022, 6:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.