लखनऊः कोहरे की घनी चादर ने ट्रेनों की रफ्तार पर रोक लगा दी है. ट्रेनें तय समय से कई घंटे लेट स्टेशनों पर पहुंच पा रही हैं. यात्री ट्रेनों के इंतजार में घंटों स्टेशनों पर बिताने को मजबूर हैं. रविवार को भी कोहरे के कारण दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया. ट्रेनें काफी देर से स्टेशनों पर पहुंचीं. इनमें लखनऊ मेल जैसी ट्रेन भी शामिल हैं. लखनऊ आने वाली ट्रेनें दो से चार घंटे तक देरी से पहुंच पाईं. इससे यात्रियों को सफर के दौरान काफी परेशान होना पड़ा. रेलवे प्रशासन की मानें तो ट्रैक पर कम ट्रेनें होने की वजह से ट्रेनों पर कोहरे का ज्यादा असर नहीं रहेगा.
घंटों देरी से स्टेशन पर पहुंची ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर | ट्रेन | देरी |
04206 | फैजाबाद एक्सप्रेस | 4ः30 |
04208 | पदमावत एक्सप्रेस | 3 |
04512 | नौचंदी एक्सप्रेस | 3:30 |
04650 | सरयू यमुना एक्सप्रेस | 3 |
02030 | बाघ एक्सप्रेस | 2:45 |
02232 | चंडीगढ़ एक्सप्रेस | 2:45 |
02238 | बेगमपुरा एक्सप्रेस | 2:30 |
02230 | लखनऊ मेल | 2:30 |
02430 | एसी एक्सप्रेस | 2:15 |
(नोटः समय घंटे में है.)
लंबी दूरी की बसों पर भी कोहरे का असर
कोहरे का असर सिर्फ ट्रेनों पर ही पड़ रहा हो और ट्रेनें ही लेट हो रही हों, ऐसा नहीं है. बसों पर भी कोहरे का साफ असर देखा जा सकता है. कोहरे के चलते सड़क पर रेंगकर बसें मंजिल तक पहुंच पा रही हैं. लंबी दूरी के बसों पर कोहरे का ज्यादा असर है. दिल्ली, आगरा और देहरादून से लखनऊ आने वाली बसें दो से तीन घंटे देरी से आलमबाग बस स्टेशन पहुंची. आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग ने बताया कि सड़क मार्ग पर कोहरे का असर ज्यादा है. यात्रियों के सुरक्षित सफर के मद्देनजर बसों की रफ्तार धीमी होने से बसें देरी से लखनऊ पहुंच रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना से देर भली है. बस थोड़ा लेट आएगी उससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कोई हादसा न होने पाए.