लखनऊ: मुंशी पुलिया फ्लाईओवर और लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे के अतिरिक्त बुधवार को दो अन्य पुलों का भी शिलान्यास किया जाएगा. इसकी औपचारिक जानकारी महानगर भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार की रात दी गई है.
यह दोनों पुल खुर्रम नगर चौराहा से कल्याण अपार्टमेंट मोड़ तक और मड़ियाओं से आईआईएम तिराहे तक बनाए जाएंगे. अमौसी में शिलान्यास समारोह के दौरान इन दोनों पुलों के अलावा भी कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा.
गौरतलब है कि लखनऊ के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं. इस बाबत लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 5 जनवरी बुधवार को लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से अमौसी मेट्रो स्टेशन के निकट कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें : ATS सेंटर उद्घाटन: सीएम योगी बोले- सपा के बदलते रंग को देखकर गिरगिट भी शर्मा रहा होगा
रक्षा मंत्री दोपहर 12:30 से वहां आयोजित कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 7506 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.
लखनऊ की मुख्य परियोजनाओं में मुंशी पुलिया चौराहे से पॉलिटेक्निक तक फ्लाईओवर निर्माण का शिलान्यास, खुर्रम नगर चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण एवं मड़ियांव से आई आई एम क्रासिंग तक फ्लाईओवर निर्माण का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम के उपरांत वहां से दोपहर 02:20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. 02:30 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाए.