ETV Bharat / state

यूपी में बाढ़ः कानपुर में थाना परिसर हुआ जलमग्न, बागपत में टूटा गया बांध

दिल्ली के बाद अब यूपी में बाढ़ का कहर शुरू हो गया. गुरुवार को कानपुर के आउटर एरिया चौबेपुर थाने में पानी घुस गया, तो वहीं बागपत में यमुना के तेज बहाव से तटबंध टूट गया.

Flood in UP
Flood in UP
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Jul 14, 2023, 10:27 AM IST

कानपुर: यमुना और गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं. एक तरफ दिल्ली के निचले इलाके जहां बाढ़ में डूबे हैं, वहीं, दूसरी तरफ यूपी में भी कई शहरों में स्थिति चिंताजनक हो गई है. गुरुवार को कानपुर के आउटर एरिया चौबेपुर में थाने के अंदर पानी घुस गया. वहीं, बागपत में यमुना के तेज बहाव के कारण अलीपुर बांध टूट गया. बांध टूटने पर ग्रामीणों और प्रशासन में हड़कंप मच गया. हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गयी. कहा जा रहा है कि इस बांध के टूटने से दिल्ली में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है.

कानपुर में एसएचओ के कमरे में घुसा पानीः गुरुवार को कानपुर के आउटर एरिया चौबेपुर थाने में सुबह जब पुलिसकर्मी सोकर उठे, तो एसएचओ और सभी पुलिसकर्मियों के कमरों में पानी भर गया था. आनन-फानन ही पुलिसकर्मियों ने पहले तो सरकारी दस्तावेजों को बचाने का प्रयास किया और पानी निकाला. लेकिन, थोड़ी ही देर में फिर पूरा थाना परिसर किसी नदी के हिस्से में तब्दील हो गया. एसीपी बिल्हौर आईपी सिंह ने बताया कि थाने में पानी कानपुर-अलीगढ़ हाइवे पर निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते भर गया. थाने के पीछे मिट्टी की गलत कटान की गयी थी.

ये भी पढ़ेंः लगातार हो रही बारिश से पुलिस चौकी में भरा पानी, दस्तावेज भी भीगे

पीएनसी कर्मियों को लगाई फटकार: पुलिसकर्मियों नें जांच में पीएनसी कर्मियों की लापरवाही सामने आई. उसके बाद पुलिस ने कंपनी के अफसरों को घंटों थाने में बैठाया रखा. उन्हें जमकर फटकार भी लगाई. पुलिस के आला अफसरों को मामले की जानकारी देने के बाद उन्होंने कंपनी के अफसरों को चेतावनी दी कि अगली बार ऐसा हुआ तो सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा. इस दौरान थाना में पानी भरे होने के कारण कई फरियादी भी बाहर से ही वापस लौट गए.
एक निजी कम्पनी के कर्मियों की लापरवाही के चलते चौबेपुर थाना में पानी भर गया.

बागपत में टूटा तटबन्धः वहीं, बागपत में यमुना के तेज बहाव के कारण अलीपुर बांध टूट गया. इस बांध का निर्माण 1972 में कराया गया था. बांध टूटने से सुभानपुर गांव में पानी घुस गया. इससे बागपत जिला जेल में बाढ़ की खतरा मंडराने लगा हैं. आनन-फानन में मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम बांध के मरम्मत में लग गयी. हालांकि अभी तक बांध की मरम्मत नहीं हो पाई है. लेकिन, मौके पर पहुंचे बागपत डीएम और एसपी ने जिस जगह तटबंध टूटा है वहां मिट्टी डलाने का कार्य और पानी से बचाव के लिए राहत कार्य शुरू करा दिया है.

बांध को रीस्टोर करने की कोशिशः डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बागपत और गाजियाबाद की सीमा में जो सुभानपुर गांव है. उसके पास अलीपुर का तटबंध है. करीब साढ़े 8 किलोमीटर लंबे बागपत और गाजियाबाद की सीमा में बीच में 30-35 फीट का कट हुआ है, जिसे भरने का प्रयास किया जा रहा है बागपत और दूसरे ग्रुप जिलाधिकारी गाजियाबाद के साथ मिलकर प्रयास किया जा रहा है कि दोनों तरफ से कार्रवाई करके जल्दी से जल्दी बांध को रिस्टोर कर लिया जाए.

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात संग संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ा

कानपुर: यमुना और गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं. एक तरफ दिल्ली के निचले इलाके जहां बाढ़ में डूबे हैं, वहीं, दूसरी तरफ यूपी में भी कई शहरों में स्थिति चिंताजनक हो गई है. गुरुवार को कानपुर के आउटर एरिया चौबेपुर में थाने के अंदर पानी घुस गया. वहीं, बागपत में यमुना के तेज बहाव के कारण अलीपुर बांध टूट गया. बांध टूटने पर ग्रामीणों और प्रशासन में हड़कंप मच गया. हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गयी. कहा जा रहा है कि इस बांध के टूटने से दिल्ली में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है.

कानपुर में एसएचओ के कमरे में घुसा पानीः गुरुवार को कानपुर के आउटर एरिया चौबेपुर थाने में सुबह जब पुलिसकर्मी सोकर उठे, तो एसएचओ और सभी पुलिसकर्मियों के कमरों में पानी भर गया था. आनन-फानन ही पुलिसकर्मियों ने पहले तो सरकारी दस्तावेजों को बचाने का प्रयास किया और पानी निकाला. लेकिन, थोड़ी ही देर में फिर पूरा थाना परिसर किसी नदी के हिस्से में तब्दील हो गया. एसीपी बिल्हौर आईपी सिंह ने बताया कि थाने में पानी कानपुर-अलीगढ़ हाइवे पर निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते भर गया. थाने के पीछे मिट्टी की गलत कटान की गयी थी.

ये भी पढ़ेंः लगातार हो रही बारिश से पुलिस चौकी में भरा पानी, दस्तावेज भी भीगे

पीएनसी कर्मियों को लगाई फटकार: पुलिसकर्मियों नें जांच में पीएनसी कर्मियों की लापरवाही सामने आई. उसके बाद पुलिस ने कंपनी के अफसरों को घंटों थाने में बैठाया रखा. उन्हें जमकर फटकार भी लगाई. पुलिस के आला अफसरों को मामले की जानकारी देने के बाद उन्होंने कंपनी के अफसरों को चेतावनी दी कि अगली बार ऐसा हुआ तो सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा. इस दौरान थाना में पानी भरे होने के कारण कई फरियादी भी बाहर से ही वापस लौट गए.
एक निजी कम्पनी के कर्मियों की लापरवाही के चलते चौबेपुर थाना में पानी भर गया.

बागपत में टूटा तटबन्धः वहीं, बागपत में यमुना के तेज बहाव के कारण अलीपुर बांध टूट गया. इस बांध का निर्माण 1972 में कराया गया था. बांध टूटने से सुभानपुर गांव में पानी घुस गया. इससे बागपत जिला जेल में बाढ़ की खतरा मंडराने लगा हैं. आनन-फानन में मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम बांध के मरम्मत में लग गयी. हालांकि अभी तक बांध की मरम्मत नहीं हो पाई है. लेकिन, मौके पर पहुंचे बागपत डीएम और एसपी ने जिस जगह तटबंध टूटा है वहां मिट्टी डलाने का कार्य और पानी से बचाव के लिए राहत कार्य शुरू करा दिया है.

बांध को रीस्टोर करने की कोशिशः डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बागपत और गाजियाबाद की सीमा में जो सुभानपुर गांव है. उसके पास अलीपुर का तटबंध है. करीब साढ़े 8 किलोमीटर लंबे बागपत और गाजियाबाद की सीमा में बीच में 30-35 फीट का कट हुआ है, जिसे भरने का प्रयास किया जा रहा है बागपत और दूसरे ग्रुप जिलाधिकारी गाजियाबाद के साथ मिलकर प्रयास किया जा रहा है कि दोनों तरफ से कार्रवाई करके जल्दी से जल्दी बांध को रिस्टोर कर लिया जाए.

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात संग संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ा

Last Updated : Jul 14, 2023, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.