लखनऊः राजधानी लखनऊ में मंगलवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो यात्री उड़ानों को रद्द कर दिया गया. खराब मौसम के कारण लगभग एक दर्जन उड़ानें एक से चार घंटे तक लेट हो गईं.
दिल्ली, मुंबई और पटना से आने-जाने वाली उड़ानें रहीं प्रभावित
सोमवार रात से ही खराब हुए मौसम के कारण सोमवार रात को दिल्ली से 11:35 पर लखनऊ आने वाली 'गो एयर' की उड़ान चौ. चरण सिंह एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकी. मौसम खराबी के चलते उसे रद्द कर दिया गया. इसके अलावा मुंबई से अपराहन 1:00 बजे चौ. चरण सिंह एयरपोर्ट आने वाली 'गो एयर' की उड़ान करीब 1 घंटे तक लेट आई. मंगलवार को सुबह 8:10 पर पटना जाने वाली इंडिगो की उड़ान करीब सवा 2 घंटे देरी से 10:20 पर रवाना हो सकी.
ये भी पढ़ेः आलमनगर रेलवे स्टेशन पर अपग्रेडेशन का काम शुरू, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं