लखनऊ: राजधानी में खराब मौसम और कोहरे के कारण कई विमान सेवाओं के प्रभावित होने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. सुबह से उड़ानों में विलंब होने का सिलसिला शाम तक जारी रहा. लखनऊ एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली कई उड़ानों में देर हुई. इसके कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
खराब मौसम ने रोकी विमानों की उड़ान
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोहरे और खराब मौसम के चलते विमानों के देर से उड़ान भरने का सिलसिला लगातार जारी रहा. इसकी वजह से ठंड में यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. ज्यादातर विमान अपने तय समय से 1 से 2 घंटे विलंब से उड़ान भर सके.
इन विमान सेवाओं पर पड़ा असर
इसी क्रम में इंडिगो एयरलाइंस की लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली विमान संख्या 6E 365 जिसे सुबह 7:45 पर उड़ान भरनी थी, वह लगभग 2 घंटे की देरी से उड़ान भर सकी. वहीं एयर इंडिया का दिल्ली के लिए उड़ान भरने का समय सुबह 8:20 पर था मगर यह विमान 10:20 पर दिल्ली के लिए रवाना हुआ. गो एयरलाइंस का दिल्ली जाने वाला विमान करीब 1 घंटा लेट रहा. इसके साथ ही लखनऊ से कोलकाता जाने वाला इंडिगो का विमान एक घंटा विलंब रहा. इंडिगो की देहरादून जाने वाली उड़ान संख्या 6e732 दोपहर 3:30 पर जाती थी, वह शाम 4:00 बजे उड़ान भर सकी.