ETV Bharat / state

लखनऊ में मौसम खराब होने से बेंगलूर से आया विमान वाराणसी डायवर्ट, ये फ्लाइट हुईं लेट - चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ

c
c
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 6:53 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 8:22 PM IST

18:48 April 24

लखनऊ : लगातार दो दिनों से चल रहीं तेज हवाओं और रुक रुक कर हो रही बारिश के बात सोमवार को फिर मौसम ने अचनाक करवट ले ली. सुबह धूप निकलने के बाद मौसम का मिजाज बदल गया और शाम होते होते बादलों ने आसमान को घेर लिया. शाम के वक्त आंधी और पानी से राजधानी लखनऊ में मौसम खराब हो गया. इसका असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा. अचानक आसमान में काले बादल छाने की वजह से अंधेरा होने तथा तेज रफ्तार हवाओं के साथ बारिश होने के कारण बेंगलूर से लखनऊ आ रहा विमान एयरपोर्ट के ऊपर मंडराता रहा. रनवे पर मौसम अनुकूल न होने के कारण एटीसी ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी. इसके कारण विमान को डायवर्ट कर दिया गया. साथ ही कई विमान अपने निर्धारित समय की बजाय काफी देर से उड़ान भर सके.


बेंगलूर से चलकर लखनऊ एयरपोर्ट आने वाला गो एयरवेज का विमान (जी 8808) बेंगलूर से चलकर लखनऊ शाम 5:00 बजे पहुंचता है, लेकिन राजधानी लखनऊ में मौसम खराब होने के कारण यह विमान लखनऊ से डायवर्ट कर दिया गया. मौसम ठीक होने पर करीब ढाई घंटे बाद 7:34 पर विमान लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा. इसके अलावा सुबह दिल्ली से चलकर लखनऊ एयरपोर्ट आने वाला एयर इंडिया के विमान (एआई 411) अपने निर्धारित समय 8:20 के बजाय 9:39 पर लखनऊ पहुंचा. वही लखनऊ एयरपोर्ट से नागपुर जाने वाला इंडिगो एयरलाइंस कि विमान (6E 7462) अपने निर्धारित समय शाम 6:15 के बजाए 7:11 पर उड़ान भर सका. साथ ही लखनऊ से चेन्नई जाने वाला इंडिगो का विमान विमान (6E518) अपने निर्धारित समय 6:35 के बजाय 6:51 पर उड़ान भर सका.

यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव में बसपा सुप्रीमो ने 11 मुस्लिमों पर खेला दांव, जानिए मेयर प्रत्याशी

18:48 April 24

लखनऊ : लगातार दो दिनों से चल रहीं तेज हवाओं और रुक रुक कर हो रही बारिश के बात सोमवार को फिर मौसम ने अचनाक करवट ले ली. सुबह धूप निकलने के बाद मौसम का मिजाज बदल गया और शाम होते होते बादलों ने आसमान को घेर लिया. शाम के वक्त आंधी और पानी से राजधानी लखनऊ में मौसम खराब हो गया. इसका असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा. अचानक आसमान में काले बादल छाने की वजह से अंधेरा होने तथा तेज रफ्तार हवाओं के साथ बारिश होने के कारण बेंगलूर से लखनऊ आ रहा विमान एयरपोर्ट के ऊपर मंडराता रहा. रनवे पर मौसम अनुकूल न होने के कारण एटीसी ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी. इसके कारण विमान को डायवर्ट कर दिया गया. साथ ही कई विमान अपने निर्धारित समय की बजाय काफी देर से उड़ान भर सके.


बेंगलूर से चलकर लखनऊ एयरपोर्ट आने वाला गो एयरवेज का विमान (जी 8808) बेंगलूर से चलकर लखनऊ शाम 5:00 बजे पहुंचता है, लेकिन राजधानी लखनऊ में मौसम खराब होने के कारण यह विमान लखनऊ से डायवर्ट कर दिया गया. मौसम ठीक होने पर करीब ढाई घंटे बाद 7:34 पर विमान लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा. इसके अलावा सुबह दिल्ली से चलकर लखनऊ एयरपोर्ट आने वाला एयर इंडिया के विमान (एआई 411) अपने निर्धारित समय 8:20 के बजाय 9:39 पर लखनऊ पहुंचा. वही लखनऊ एयरपोर्ट से नागपुर जाने वाला इंडिगो एयरलाइंस कि विमान (6E 7462) अपने निर्धारित समय शाम 6:15 के बजाए 7:11 पर उड़ान भर सका. साथ ही लखनऊ से चेन्नई जाने वाला इंडिगो का विमान विमान (6E518) अपने निर्धारित समय 6:35 के बजाय 6:51 पर उड़ान भर सका.

यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव में बसपा सुप्रीमो ने 11 मुस्लिमों पर खेला दांव, जानिए मेयर प्रत्याशी

Last Updated : Apr 24, 2023, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.