ETV Bharat / state

लखनऊः पड़ोसी ने की 5 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ में बच्ची की हत्या

यूपी की राजधानी लखनऊ में पड़ोसी ने पांच वर्षीय मासूम बच्ची की मुंह दबाकर हत्या कर दी. हत्या कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी. गिरफ्तार हुए आरोपी का कहना है कि मृतका बच्ची के परिवार वाले पत्नी को उसके खिलाफ भड़काते थे. इसी का बदला लेने के लिए बच्ची की हत्या कर दी.

बच्ची की हत्या के बाद जांच करती पुलिस
बच्ची की हत्या के बाद जांच करती पुलिस.
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 2:50 PM IST

लखनऊः सोमवार रात पांच वर्षीय मासूम बच्ची का मुंह दबाकर पड़ोसी ने हत्या कर दी. मौके से भाग रहे आरोपी की पहचान हो जाने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी अलग रहती है, जिसे मृतका बच्ची के घर वाले हमारे खिलाफ भड़काए हुए थे. इसी का बदला लेने की नियत से इस घटना को अंजाम दिया.

सोमवार रात लगभग साढ़े सात बजे लखनऊ के मवई गांव निवासी राजू की पांच वर्षीय बेटी रितिका नहीं दिखाई देने पर घरवालों ने ढूढना शुरू किया. आस-पड़ोस में कहीं नहीं मिली. आसपास के लोगों ने बताया कि गांव के ही राजेश गौतम के साथ कुछ देर पहले बिटिया को देखा था. सभी लोग जब गांव के किनारे सड़क पर आरोपी को तेज कदमों से भागते देखा, तो उसे रुकने को बोला, लेकिन वह भाग निकला. वहीं सड़क किनारे पतवार के बीच मासूम का शव पड़ा हुआ था.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका पत्नी से विवाद चलता है. वह पिछले पांच वर्षों से राजधानी के आलमबाग में रहती है. बच्ची के घरवाले उसकी शिकायतें अलग रह रही पत्नी को पहुंचाते थे. कई बार उसने मना भी किया, पर वह लगातार चुगलखोरी करते रहे. बदला लेने की नीयत से बच्ची की हत्या कर दी. घटना के बाद से गांव में माहौल काफी गमगीन बना हुआ है. हालांकि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लखनऊः सोमवार रात पांच वर्षीय मासूम बच्ची का मुंह दबाकर पड़ोसी ने हत्या कर दी. मौके से भाग रहे आरोपी की पहचान हो जाने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी अलग रहती है, जिसे मृतका बच्ची के घर वाले हमारे खिलाफ भड़काए हुए थे. इसी का बदला लेने की नियत से इस घटना को अंजाम दिया.

सोमवार रात लगभग साढ़े सात बजे लखनऊ के मवई गांव निवासी राजू की पांच वर्षीय बेटी रितिका नहीं दिखाई देने पर घरवालों ने ढूढना शुरू किया. आस-पड़ोस में कहीं नहीं मिली. आसपास के लोगों ने बताया कि गांव के ही राजेश गौतम के साथ कुछ देर पहले बिटिया को देखा था. सभी लोग जब गांव के किनारे सड़क पर आरोपी को तेज कदमों से भागते देखा, तो उसे रुकने को बोला, लेकिन वह भाग निकला. वहीं सड़क किनारे पतवार के बीच मासूम का शव पड़ा हुआ था.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका पत्नी से विवाद चलता है. वह पिछले पांच वर्षों से राजधानी के आलमबाग में रहती है. बच्ची के घरवाले उसकी शिकायतें अलग रह रही पत्नी को पहुंचाते थे. कई बार उसने मना भी किया, पर वह लगातार चुगलखोरी करते रहे. बदला लेने की नीयत से बच्ची की हत्या कर दी. घटना के बाद से गांव में माहौल काफी गमगीन बना हुआ है. हालांकि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.