ETV Bharat / state

लखनऊ: 5 खनन अधिकारियों पर जांच के आदेश - लखनऊ समाचार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए खनन में भ्रष्टाचार के आरोपी पांच अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में सीबीआई ने मुकदमा भी दर्ज किया है.

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 3:07 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान जारी है. खनन कार्य में भ्रष्टाचार के आरोपी पांच अधिकारियों के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं.
यह आरोप शामली और कौशांबी में पदस्थ रहे दो सहायक भू-वैज्ञानिक, हमीरपुर में पदस्थ रहे एक भूवैज्ञानिक तथा देवरिया में तैनात रहे खान निरीक्षक व सहायक भूवैज्ञानिक पर लगाया गया है.
शासकीय नियमों और शुचिता को ताक पर रख कर अवैध खनन कराने, निजी लोगों को लाभ पहुंचाने, राजकोष को नुकसान पहुंचाने, पट्टा नवीनीकरण कराने का प्रकरण सामने आया है. भूतत्व और खनिकर्म निदेशालय के वरिष्ठ वेधन अभियंता सुधीर दुबे इस मामले की जांच करेंगे.

इन अधिकारियों पर सीबीआई ने भी दर्ज किया है मुकदमा

  • डॉ. एदल प्रसाद-सहायक भूवैज्ञानिक शामली, सम्प्रति मुजफ्फरनगर
  • अरविंद कुमार, सहायक भूवैज्ञानिक, कौशाम्बी, सम्प्रति चंदौली
  • मुईनुद्दीन, भूवैज्ञानिक/खान अधिकारी हमीरपुर, सम्प्रति मुख्यालय लखनऊ
  • पंकज सिंह, खान निरीक्षक देवरिया, संप्रति मिर्ज़ापुर खान अधिकारी
  • विजय कुमार मौर्य, सहायक भूवैज्ञानिक/खान अधिकारी देवरिया, सम्प्रति भूवैज्ञानिक, प्रभारी , सोनभद्र

इसे भी पढ़ें:- सदन की अवहेलना के मुद्दे पर विधान परिषद में घिरे मुख्यमंत्री, देनी पड़ सकती है सफाई

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान जारी है. खनन कार्य में भ्रष्टाचार के आरोपी पांच अधिकारियों के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं.
यह आरोप शामली और कौशांबी में पदस्थ रहे दो सहायक भू-वैज्ञानिक, हमीरपुर में पदस्थ रहे एक भूवैज्ञानिक तथा देवरिया में तैनात रहे खान निरीक्षक व सहायक भूवैज्ञानिक पर लगाया गया है.
शासकीय नियमों और शुचिता को ताक पर रख कर अवैध खनन कराने, निजी लोगों को लाभ पहुंचाने, राजकोष को नुकसान पहुंचाने, पट्टा नवीनीकरण कराने का प्रकरण सामने आया है. भूतत्व और खनिकर्म निदेशालय के वरिष्ठ वेधन अभियंता सुधीर दुबे इस मामले की जांच करेंगे.

इन अधिकारियों पर सीबीआई ने भी दर्ज किया है मुकदमा

  • डॉ. एदल प्रसाद-सहायक भूवैज्ञानिक शामली, सम्प्रति मुजफ्फरनगर
  • अरविंद कुमार, सहायक भूवैज्ञानिक, कौशाम्बी, सम्प्रति चंदौली
  • मुईनुद्दीन, भूवैज्ञानिक/खान अधिकारी हमीरपुर, सम्प्रति मुख्यालय लखनऊ
  • पंकज सिंह, खान निरीक्षक देवरिया, संप्रति मिर्ज़ापुर खान अधिकारी
  • विजय कुमार मौर्य, सहायक भूवैज्ञानिक/खान अधिकारी देवरिया, सम्प्रति भूवैज्ञानिक, प्रभारी , सोनभद्र

इसे भी पढ़ें:- सदन की अवहेलना के मुद्दे पर विधान परिषद में घिरे मुख्यमंत्री, देनी पड़ सकती है सफाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.