लखनऊ : अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में साल के शुरुआत के पहले महीने के आखिरी दिन पांच अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए. इनमें दो अधिकारी प्रधान प्रबंधक स्तर के, दो क्षेत्रीय प्रबंधक और एक सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शामिल हैं. इसके अलावा इसी साल के आखिर तक 34 अधिकारी रिटायरमेंट की लाइन में हैं. मंगलवार को रिटायर हुए अधिकारियों के लिए परिवहन निगम मुख्यालय पर फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक समेत सभी अधिकारियों ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के पांच अधिकारी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए. इनमें प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) विवेक माथुर, प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) संजय शुक्ला, क्षेत्रीय प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक शरद सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश सिंह बिष्ट शामिल हैं. इन अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद अब परिवहन निगम मुख्यालय के साथ ही फील्ड पर भी कामकाज में काफी मुश्किलें आएंगी. रोडवेज में अधिकारियों की कमी के चलते ही परिवहन निगम ने हाल ही में फैसला लिया है कि नौकरी की आयु पांच साल बढ़ाई जाए. इससे परिवहन निगम से सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारी भी सेवा में वापसी कर रहे हैं. एक माह पहले ही चार सेवानिवृत्त अधिकारी संविदा पर नौकरी करने के लिए वापस परिवहन निगम में लौटे हैं. इनमें अतुल जैन, नीरज श्रीवास्तव, एसके बनर्जी और तारिक यूसुफ शामिल हैं. संविदा पर एक पूर्व आईएएस भी परिवहन निगम में ज्वाइनिंग ले चुके हैं.
इसी साल ये अधिकारी हो जाएंगे रिटायर : सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक छेदी प्रसाद, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राधेश्याम, उप मुख्य लेखाधिकारी (वाणिज्य) विद्यांशु कृष्ण शामिल हैं. इसके अलावा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज पांडेय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार टंडन, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दयाशंकर सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मतीन अहमद, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जुनेद शम्सी, प्रधान प्रबंधक रविंद्र सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विवेकानंद तिवारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अकील अहमद खां, क्षेत्रीय प्रबंधक विनीत सेठ, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार वर्मा, सहायक प्रबंधक प्रदीप कुमार मिश्रा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र पांडेय, प्रधान प्रबंधक संचालन आशुतोष गौड़, क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल कुमार शर्मा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार गुप्ता, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज बशीर, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार तिवारी, प्रधान प्रबंधक श्याम बाबू, सहायक क्षेत्रीय लेखाधिकारी अजय कुमार मेहरोत्रा, सेवा प्रबंधक कृष्णपाल सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उदय प्रताप सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन कुमार जायसवाल, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद परवेज खां, सेवा प्रबंधक सचिंद्र प्रताप सिंह, सेवा प्रबंधक संजीव कुमार यादव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार यादव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ओम प्रकाश ओझा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ललित कुमार श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार कटियार.
2025 तक खाली हो जाएगा बिल्डिंग सेक्शन : जिस तरह से परिवहन निगम के अधिकारी लगातार सेवानिवृत्त हो रहे हैं उससे साल 2025 तक बिल्डिंग सेक्शन पूरी तरह से खाली हो जाएगा. वर्तमान में बिल्डिंग सेक्शन में कुल 13 अधिकारी काम कर रहे हैं जिनमें से साल 2025 में 11 अधिकारी रिटायर हो चुके होंगे. इसी तरह परिवहन निगम की अन्य जितनी विंग्स हैं उनमें भी लगातार अधिकारी रिटायर ही होते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited : एक अधिशासी अभियंता निलंबित, चार एक्सईएन, दो एसडीओ, तीन जेई को चार्जशीट