लखनऊ: महराजगंज में मधु बलिया गो-सदन में वित्तीय अनियमितता और गोवंश की कमी, सरकार द्वारा गो सदन को आवंटित भूमि को लीज पर देने के आरोप में सरकार ने डीएम समेत पांच अधिकारियों पर कार्रवाई की है. इसमें शिथिलता बरतने और गड़बड़ी करने वाले एक आईएएस और दो पीसीएस अफसरों समेत पांच अफसरों पर निलंबन की कार्रवाई की है.
लोकभवन में मुख्य सचिव की प्रेस वार्ता
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सोमवार को यहां लोकभवन में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि महाराजगंज में मधवलिया में निराश्रित गोवंश रखने की जांच में 2500 गोवंश की जगह 954 गोवंश ही पाए गए. उन्होंने बताया कि इसमें अनियमितता पाई गई. जनबूझकर गड़बड़ी की गई या फिर कोई और कारण था. इसमें प्रथम दृष्टया गंभीर वित्तीय अनियमितता प्रतीत हो रही है. जिला गो-सदन मधवलिया महाराजगंज की प्रबंध कार्यकारिणी में जिला अधिकारी महाराजगंज अध्यक्ष एवं उप जिलाधिकारी निचलौल सदस्य नामित है.
तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
प्रारंभिक जांच में उक्त गंभीर अनियमितताओं के लिए जिलाधिकारी महाराजगंज अमरनाथ उपाध्याय एवं तत्कालीन उपजिलाधिकारी निचलौल देवेंद्र कुमार एवं वर्तमान उप जिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी निचलौल डॉ. वीके मौर्य और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी महाराजगंज डॉ. राजीव उपाध्याय को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक जांच की संस्तुति किए जाने का निर्णय भी सरकार ने लिया है. मंडलायुक्त इसकी जांच कर रहे थे. इसकी शिकायत हुई थी. शासन पूरी तरह से सख्त है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
हेराफेरी कर भूमि लीज पर दिया
सरकार ने गो-सदन के लिए 500 एकड़ भूमि का कब्जा वन विभाग से पशुपालन विभाग को दिया गया था. गो-सदन समिति ने इसमें बिना किसी अनुमति के हेराफेरी करके 328 एकड़ भूमि लीज पर दे दिया है. समिति द्वारा भूमि लीज पर दिए जाने में प्रथम दृष्टया अधिकारियों की शिथिलता और उनके शामिल होने का शक है. इस वजह से इन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई.
उज्ज्वल कुमार को बनाया महाराजगंज का डीएम
प्रयागराज के नगर आयुक्त उज्जवल कुमार को महाराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है. सरकार ने महाराजगंज के जिलाधिकारी समेत पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. उज्जवल कुमार प्रयागराज में नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे. डीएम महाराजगंज अमरनाथ उपाध्याय को आज ही निलंबित किया गया है. सीडीओ लखीमपुर रवि रंजन को नगर आयुक्त प्रयागराज बनाया गया.