लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल को जल्द ही पांच नई डायलिसिस मशीनें (Five new dialysis machines ) मिल सकती हैं. अस्पताल को ये मशीनें मार्च व अप्रैल तक मिलने की संभावना है. अस्पताल में डायलिसिस के लिए मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने शासन को पत्र भेज पांच नई डायलिसिस मशीनें उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया था.
वर्तमान में अस्पताल के पास कुल 17 डायलिसिस मशीनें हैं. अस्पताल की सात मशीनों में चार मशीनें 10 वर्षों से अधिक पुरानी थीं, इसलिए इन्हें बदलने पर भी विचार किया जा रहा था. अभी अस्पताल में रोजाना 30 से 40 मरीजों की डायलिसिस हो पा रही थी. मशीनें बढ़ जाने से यहां पर रोजाना 50 से अधिक मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिल पाएगी. बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ रमेश गोयल ने बताया कि अस्पताल में डायलिसिस की बढ़ती मांग को देखते हुए मरीजों की सुविधा के लिए शासन को पांच नई मशीनें उपलब्ध कराने का पत्र भेजा गया था, जिसे शासन ने मंजूरी दे दी है.
24 घंटे मिलेगी रिपोर्ट : बलरामपुर अस्पताल के क्षेत्रीय निदान केंद्र में होने वाली जांच की रिपोर्ट अब 24 घंटे मिल सकेगी. अभी तक दो बजे के बाद से वहां जांच रिपोर्ट नहीं मिल पाती थी. ऐसे में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पैथोलॉजी विभाग से मरीजों को अब 24 घंटे रिपोर्ट मिलेगी. यह व्यवस्था लागू कर दी गई है. बलरामपुर अस्पताल में पैथोलॉजी में खून समेत दूसरी जांचें होती हैं. जांच कराने वालों को दोपहर दो बजे रिपोर्ट नहीं मिलती थी, उन्हें अगले दिन आना पड़ता था. मरीजों की दुश्वारियों को दूर करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने एक ही छत के नीचे से सभी जांच रिपोर्ट मुहैया कराए जाने का दावा किया है.
आरडीसी में थायरॉइड, विटामिन, पीसीआर, हिस्टो पैथोलॉजी समेत दूसरी जांचें हो रही हैं. सबसे ज्यादा परेशानी उन मरीजों को होती थी जिन्हें इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर करने की जरूरत पड़ती थी. मरीज को अगले दिन रिपोर्ट के लिए दौड़ लगानी पड़ती थी. अस्पताल निदेशक डॉ. रमेश गोयल ने बताया कि नई व्यवस्था को लागू किया गया है. अब पैथोलॉजी से आरडीसी में होने वाली जांच की रिपोर्ट का वितरण होगा.