ETV Bharat / state

लखनऊ: लोहिया संस्थान के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में 5 और वर्कर कोरोना संक्रमित - लोहिया के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के 5 हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमित

राजधानी लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां के ओटी इंचार्ज के बाद जस्सू सर्जरी विभाग के 5 वर्कर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

lucknow news
लोहिया संस्थान में 5 और वर्कर कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 2:45 AM IST

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के जस्सू सर्जरी विभाग में एक असिस्टेंट एक स्वीपर और अटेंडेंट के अलावा दो अन्य कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इससे पहले भी एक ओटी की इंचार्ज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. फिलहाल विभाग को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई है.

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग को अब 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. सोमवार को इस विभाग में कार्यरत सिस्टर इंचार्ज के कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद बुधवार को 5 अन्य लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, इसके बाद यह कदम उठाया गया है.

lucknow news
लोहिया संस्थान में 5 और वर्कर कोरोना संक्रमित
कहा जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव ओटी इंचार्ज के सीधे संपर्क में आए व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जिसके बाद 5 अन्य लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. फिलहाल संस्थान के नए मिले कर्मचारियों में कोरोना वायरस की संक्रमण की पुष्टि के बाद गैस्ट्रो सर्जरी विभाग को सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही संक्रमित हेल्थ केयर वर्कर्स के संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो सोमवार को कोरोना संक्रमित इंचार्ज के संपर्क में आए हुए लोगों के सैंपल लेने के बाद सभी को होम क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन मंगलवार को ही गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के कुछ हेल्थ केयर वर्कर्स को दोबारा ड्यूटी पर बुलाया जाने लगा. जब कर्मचारियों ने आने से मना किया तो उन्हें नौकरी से हटाने की बात भी कही गई थी.

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के जस्सू सर्जरी विभाग में एक असिस्टेंट एक स्वीपर और अटेंडेंट के अलावा दो अन्य कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इससे पहले भी एक ओटी की इंचार्ज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. फिलहाल विभाग को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई है.

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग को अब 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. सोमवार को इस विभाग में कार्यरत सिस्टर इंचार्ज के कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद बुधवार को 5 अन्य लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, इसके बाद यह कदम उठाया गया है.

lucknow news
लोहिया संस्थान में 5 और वर्कर कोरोना संक्रमित
कहा जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव ओटी इंचार्ज के सीधे संपर्क में आए व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जिसके बाद 5 अन्य लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. फिलहाल संस्थान के नए मिले कर्मचारियों में कोरोना वायरस की संक्रमण की पुष्टि के बाद गैस्ट्रो सर्जरी विभाग को सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही संक्रमित हेल्थ केयर वर्कर्स के संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो सोमवार को कोरोना संक्रमित इंचार्ज के संपर्क में आए हुए लोगों के सैंपल लेने के बाद सभी को होम क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन मंगलवार को ही गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के कुछ हेल्थ केयर वर्कर्स को दोबारा ड्यूटी पर बुलाया जाने लगा. जब कर्मचारियों ने आने से मना किया तो उन्हें नौकरी से हटाने की बात भी कही गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.