लखनऊ: लविवि. (लखनऊ विश्वविद्यालय) में मंगलवार को शुरू हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा संपन्न हुई. पीएचडी प्रवेश परीक्षा में जिले की ही नहीं अन्य शहरों से भी लोग परीक्षा देने पहुंचे. वहीं परीक्षा देकर विश्विद्यालय से बाहर निकल रहे अभ्यर्थियों ने कोविड को लेकर बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से कोविड को लेकर पूर्णतया पालन कराया गया. सोशल डिस्टेंसिंग को भी लेकर क्लास रूम में सबको दूर-दूर बैठाया गया था. एक सीट पर दो लोगों को तीन फिट की दूरी पर बैठाया गया था.
तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से डरे थे अभ्यर्थी
क्लास रूम में भी सबको पेपर देने से पहले हाथों को सैनिटाइज कराया गया. सभी अभ्यर्थी भी कोविड की सुरक्षा को लेकर जागरूक थे, सभी अभ्यर्थी क्लास रूम में भी मास्क लगाकर बैठे थे. हालांकि जिले के बच्चों को तो कोई समस्या नहीं हुई, लेकिन लखनऊ के बाहर से लविवि. पेपर देने पहुंचे थे. उनके मन मे कोरोना को लेकर डर जरूर था. छात्रों को ये भी डर था कि कोरोना के जिस तरह से मरीज बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए पेपर कैंसिल न कर दिए जाएं.
70 नंबर का था पूरा पेपर
अभ्यर्थियों ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के बारे में बताया कि एमसीक्यू प्रणाली के तहत पेपर हुआ और पेपर भी सरल था. इस वजह से कोई समस्या नहीं हुई. पूरा पेपर 70 नंबर का था और लगभग पेपर में 100 प्रश्न आये थे. बहुत दिनों से इस प्रवेश परीक्षा को लेकर इंतजार था, क्योंकि प्रवेश परीक्षा तो मार्च में ही शुरू हो चुकी थी, लेकिन कोरोना के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया था. तब से इन परीक्षाओं को लेकर इंतजार था.