लखनऊ : रविवार को राजधानी में मानसून (monsoon)की पहली बारिश (Rain) हुई. सुबह से ही बादल छाए रहे और बूंदा-बांदी होती रही. शाम होते ही तेज बारिश शुरू हो गई और लगभग 4 घंटे बारिश जारी रही. बारिश के चलते लखनऊ की सड़कें जलमग्न हो गई है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जे पी गुप्ता के अनुसार उत्तर प्रदेश में मानसून आ चुका है. मानसून की पहली बारिश ने उत्तर प्रदेश में दस्तक दी है. आने वाले तीन-चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है.
दिनभर रुक-रुक कर होती रही बारिश से लखनऊ में मौसम सुहावना हो गया वहीं लोगों को गर्मी से भी निजात मिली. मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार से लेकर गुरुवार तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के किसान इस समय धान की नर्सरी लगाने की तैयारी कर रहे हैं. धान की नर्सरी में पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती है. बारिश होने के कारण किसानों को काफी राहत मिलेगी.
मौसम विभाग द्वारा मिर्जापुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, कानपुर और इसके आस-पास के इलाकों में कहीं हल्की कहीं तेज बारिश होने के साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की है.