लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे में रोजा-बुढ़वल-सीतापुर रूट जल्द डबल होगा. इस रूट पर इलेक्ट्रीफिकेशन का काम भी जल्द पूरा होगा. मार्च तक रेलवे इस रूट पर काम पूरा कर लेगा. इसके साथ बहराइच-श्रावस्ती के बीच नई रेलवे लाइन बिछेगी, जिससे पूर्वोत्तर रेलवे में यात्री ट्रेन रफ्तार से दौड़ेंगी. गोरखपुर-नकहा जंगल के बीच गुड्स शेड फरवरी अंत तक तैयार हो जाएगा. इससे माल गाड़ियों को निकालने में आसानी होगी. रेलवे नेपाल में पहली बार ऑटो मोबाइल को भेजने के साथ नौतनवा में पूर्वोत्तर रेलवे अपना पहला कन्टेनर टर्मिनल बनाएगा, इससे माल लदान में पूर्वोत्तर रेलवे नए रिकॉर्ड कायम करेगा.
मिले 4.4 हजार करोड़ रुपये
पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि इस बार रेलवे को मंडल कार्यों के लिए 4.4 हजार करोड़ रुपये मिले हैं. इससे रेलवे नौतनवा में कन्टेनर टर्मिनल बनाएगा. यह नई शुरुआत होगी. इससे उत्पादों को नेपाल और घरेलू स्थानों पर भेजने में आसानी होगी. रेलवे ने बांग्लादेश के लिए 39 रेक खाद्यान्न की लोडिंग की. रेलवे ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार के विस्तार के लिए आठ चीनी रेक समुद्री बंदरगाहों पर भेजे जिसमें कांडला और गांधीधाम के लिए भेजे गए रैक की सेवा भी शामिल हैं.
बहराइच-श्रावस्ती के बीच बिछेगी नई लाइन
पूर्वोत्तर रेलवे के बहराइच-श्रावस्ती रेलखंड पर बजट में नई लाइन बिछाने की मंजूरी मिल गई है. इसके लिए बजट में प्रावधान कर दिया गया है. रेलवे जल्द ही इस पर सर्वे शुरू करेगा. बहराइच-नानपारा-नेपालगंज के बीच आमान परिवर्तन का काम भी जल्द होगा. करीब 56 किमी. के इस सेक्शन पर काम होना है. रोजा-बुढ़वल-सीतापुर पर डबलिंग और डोमिनगढ़-गोरखपुर के बीच तीसरी लाइन को मंजूरी मिल गई है. इससे संचालन में रेलवे को मदद मिलेगी.
बुढ़वल-गोंडा तीसरी लाइन बनाने में होगी दिक्कत
डीआरएम ने बताया कि बुढ़वल-गोंडा के बीच तीसरी लाइन बिछाई जानी है. पूरे मंडल का यह सबसे ढेढ़ा प्रोजेक्ट है. इस पर रेलवे को खासी मेहनत करनी होगी. रेल बजट में इसके लिए 265 करोड़ की व्यवस्था की गई है. डालीगंज-मल्हौर के बीच डबलिंग और विद्युतीकरण के लिए भी 60 करोड़ रुपये मिले हैं. यह सभी काम 2024 तक पूरे होने हैं. उधर, ब्रॉडगेज लाइन पर 2023 तक सभी रूट पर विद्युतीकरण काम पूरा होना है.
माल गाड़ियों की स्पीड हुई दोगुनी
डीआरएम ने बताया कि कोरोना काल में रेलवे ने ट्रैक मेनटेनेंस पर काफी काम किया है. ट्रैक सुधारकर माल गाड़ियों की स्पीड दोगुनी हुई है. 23 से 25 किमी. प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ने वाली माल गाड़ियों को मंडल में 50 से 55 की स्पीड पर चलाया गया. उधर, मंडल में पहले 77 माल गाड़ियां आती थी, जिनकी संख्या बढ़कर अब 102 पहुंच गई हैं. यात्री ट्रेनों की पंक्चुअलिटी सुधारकर 96 फीसदी तक पहुंच गई हैं.
रेलवे ने चलाए चार्टर कोच
डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि बढ़नी और नेपाल से भारी तादाद में मजदूर काम के लिए एर्नाकुलम और मुम्बई समेत देश के कोने-कोने में जाते हैं. इन मजदूरों को भेजने के लिए पहले दोगुना पैसा लगता था. मंडल के प्रयास के तहत रेलवे ने चार्टर कोच की सुविधा दी जिसकी बुकिंग के बाद लोग कम लागत में एक जगह से दूसरे प्रदेश तक कम लागत में पहुंच पाए.
लखनऊः नौतनवां में बनेगा रेलवे का पहला कन्टेनर टर्मिनल - first railway container terminal
पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि इस बार रेलवे को मंडल कार्यों के लिए 4.4 हजार करोड़ रुपये मिले हैं. इससे रेलवे नौतनवा में कन्टेनर टर्मिनल बनाएगा. यह नई शुरुआत होगी. इससे उत्पादों को नेपाल और घरेलू स्थानों पर भेजने में आसानी होगी. रेलवे ने बांग्लादेश के लिए 39 रेक खाद्यान्न की लोडिंग की. रेलवे ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार के विस्तार के लिए आठ चीनी रेक समुद्री बंदरगाहों पर भेजे जिसमें कांडला और गांधीधाम के लिए भेजे गए रैक की सेवा भी शामिल हैं.
लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे में रोजा-बुढ़वल-सीतापुर रूट जल्द डबल होगा. इस रूट पर इलेक्ट्रीफिकेशन का काम भी जल्द पूरा होगा. मार्च तक रेलवे इस रूट पर काम पूरा कर लेगा. इसके साथ बहराइच-श्रावस्ती के बीच नई रेलवे लाइन बिछेगी, जिससे पूर्वोत्तर रेलवे में यात्री ट्रेन रफ्तार से दौड़ेंगी. गोरखपुर-नकहा जंगल के बीच गुड्स शेड फरवरी अंत तक तैयार हो जाएगा. इससे माल गाड़ियों को निकालने में आसानी होगी. रेलवे नेपाल में पहली बार ऑटो मोबाइल को भेजने के साथ नौतनवा में पूर्वोत्तर रेलवे अपना पहला कन्टेनर टर्मिनल बनाएगा, इससे माल लदान में पूर्वोत्तर रेलवे नए रिकॉर्ड कायम करेगा.
मिले 4.4 हजार करोड़ रुपये
पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि इस बार रेलवे को मंडल कार्यों के लिए 4.4 हजार करोड़ रुपये मिले हैं. इससे रेलवे नौतनवा में कन्टेनर टर्मिनल बनाएगा. यह नई शुरुआत होगी. इससे उत्पादों को नेपाल और घरेलू स्थानों पर भेजने में आसानी होगी. रेलवे ने बांग्लादेश के लिए 39 रेक खाद्यान्न की लोडिंग की. रेलवे ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार के विस्तार के लिए आठ चीनी रेक समुद्री बंदरगाहों पर भेजे जिसमें कांडला और गांधीधाम के लिए भेजे गए रैक की सेवा भी शामिल हैं.
बहराइच-श्रावस्ती के बीच बिछेगी नई लाइन
पूर्वोत्तर रेलवे के बहराइच-श्रावस्ती रेलखंड पर बजट में नई लाइन बिछाने की मंजूरी मिल गई है. इसके लिए बजट में प्रावधान कर दिया गया है. रेलवे जल्द ही इस पर सर्वे शुरू करेगा. बहराइच-नानपारा-नेपालगंज के बीच आमान परिवर्तन का काम भी जल्द होगा. करीब 56 किमी. के इस सेक्शन पर काम होना है. रोजा-बुढ़वल-सीतापुर पर डबलिंग और डोमिनगढ़-गोरखपुर के बीच तीसरी लाइन को मंजूरी मिल गई है. इससे संचालन में रेलवे को मदद मिलेगी.
बुढ़वल-गोंडा तीसरी लाइन बनाने में होगी दिक्कत
डीआरएम ने बताया कि बुढ़वल-गोंडा के बीच तीसरी लाइन बिछाई जानी है. पूरे मंडल का यह सबसे ढेढ़ा प्रोजेक्ट है. इस पर रेलवे को खासी मेहनत करनी होगी. रेल बजट में इसके लिए 265 करोड़ की व्यवस्था की गई है. डालीगंज-मल्हौर के बीच डबलिंग और विद्युतीकरण के लिए भी 60 करोड़ रुपये मिले हैं. यह सभी काम 2024 तक पूरे होने हैं. उधर, ब्रॉडगेज लाइन पर 2023 तक सभी रूट पर विद्युतीकरण काम पूरा होना है.
माल गाड़ियों की स्पीड हुई दोगुनी
डीआरएम ने बताया कि कोरोना काल में रेलवे ने ट्रैक मेनटेनेंस पर काफी काम किया है. ट्रैक सुधारकर माल गाड़ियों की स्पीड दोगुनी हुई है. 23 से 25 किमी. प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ने वाली माल गाड़ियों को मंडल में 50 से 55 की स्पीड पर चलाया गया. उधर, मंडल में पहले 77 माल गाड़ियां आती थी, जिनकी संख्या बढ़कर अब 102 पहुंच गई हैं. यात्री ट्रेनों की पंक्चुअलिटी सुधारकर 96 फीसदी तक पहुंच गई हैं.
रेलवे ने चलाए चार्टर कोच
डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि बढ़नी और नेपाल से भारी तादाद में मजदूर काम के लिए एर्नाकुलम और मुम्बई समेत देश के कोने-कोने में जाते हैं. इन मजदूरों को भेजने के लिए पहले दोगुना पैसा लगता था. मंडल के प्रयास के तहत रेलवे ने चार्टर कोच की सुविधा दी जिसकी बुकिंग के बाद लोग कम लागत में एक जगह से दूसरे प्रदेश तक कम लागत में पहुंच पाए.