लखनऊ: गर्भवती महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला राजधानी लखनऊ में सामने आया है. महिला को राजधानी के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में बने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लोकबंधु अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी के अनुसार राजधानी में इस प्रकार का पहला मामला सामने आया है. यह महिला मूल रूप से सीतापुर जिले की निवासी है. अपने रिश्तेदार के संपर्क में आने से महिला को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है.
गर्भ में पल रहे बच्चे को है ऐनिन्सेफली नामक विकृति
डॉ. नेगी ने बताया कि महिला की 3 मई को कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. उसके बाद 5 मई को उसे सीतापुर से लखनऊ भेजा गया है. महिला 22 हफ्ते की गर्भवती है और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को ऐनिन्सेफली नामक विकृति बताई जा रही है. यानी बच्चे का दिमाग और सिर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है. लोकबंधु अस्पताल में गर्भवती महिला के लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है, जहां उसकी देखभाल के लिए एक महिला डॉक्टर और नर्स भी उपलब्ध हैं.