ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021: पहले चरण में दांव पर योगी-सोनिया-आजम जैसे दिग्गजों की साख

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में सीएम योगी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा सांसद आजम खान का गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर, रायबरेली और रामपुर समेत कुल 18 जिलों में वोटिंग हो रही है. ऐसे में प्रत्याशियों की किस्मत के साथ-साथ कई बड़े दिग्गज नेताओं की साख भी दांव पर है.

पंचायच चुनाव
पंचायच चुनाव
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 2:25 PM IST

लखनऊ: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संकट बीच गुरुवार को यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. पहले चरण में प्रदेश के 18 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी. इस चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए लाख 98 हजार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

2022 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल
अगले साल यानी 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को 2022 के सेमीफाइनल माना जा रहा है. यही वजह है कि सभी राजनीतिक दलों ने भी इस पंचायत चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. इस पंचायत चुनाव में बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टियों के साथ यूपी में अपनी सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और चंद्रशेखर रावण की आजाद पार्टी भी अपनी अपना पूरा दमखम लगाए हुए हैं. खास करके जिला पंचायत सदस्य के चुनाव पर हर पार्टी ने अपना पूरा जोर लगा रखा है.

दांव पर दिग्गजों की साख
पंचायत चुनाव के पहले चरण में सीएम योगी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान, योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल 'नंदी' और सतीश महाना जैसे दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है.

योगी के गढ़ गोरखपुर में चुनाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है. गोरखपुर जिले में 20 ब्लॉक हैं. यहां 1294 ग्राम प्रधान पद के लिए 8822 प्रत्याशी किस्मत आजम रहे हैं. ऐसे ही 68 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 868 उम्मीदवार मैदान में हैं. गोरखपुर जिले पंचायत अध्यक्ष का पद सामान्य है, जिसके चलते इस बार यहां सियासी दलों के बीच भी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यहां जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव के लिए के लिए सत्ताधारी बीजेपी के अलावा सभी विपक्षी पार्टियों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.

रायबरेली में दांव पर सोनिया की साख

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भी पंचायत चुनाव पहले चरण की वोटिंग हो रही है. रायबरेली में कुल 18 ब्लॉक हैं. जिले में ग्राम प्रधान के लिए 988 और बीडीसी की 1301 सीटें हैं. इसके साथ ही जनपद में जिला पंचायत सदस्य के 52 पद हैं, जिस पर 708 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

रामपुर में आजम खान की अग्निपरीक्षा

जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान का गढ़ माने जाने वाले रामपुर जनपद में भी पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है. आजम खान के जेल में रहते हुए इस बार पंचायत चुनाव हो रहा है. रामपुर जनपद में जिला पंचायत सदस्य के 34 पद, ग्राम प्रधान के 680 पद और ग्राम पंचायत सदस्य के 8504 पद और बीडीसी के 859 पद पर चुनाव हो रहा है. रामपुर में पंचायत अध्यक्ष की सीट अनारक्षित है.

प्रयागराज में सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोगला 'नंदी' की परीक्षा

प्रयागराज में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल नंदी की साख दांव पर लगी है. यहां भी पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है. प्रयागराज में जिला पंचायत सदस्य के 84 पदों के लिए 1,457 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं प्रधान के 1,540 पदों के लिए चुनाव होना है. इसमें से 8 प्रत्याशी प्रधान पद के लिए निर्विरोध चुने जा चुके हैं. शेष 1,532 पदों के लिए 12,922 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. वहीं क्षेत्र पंचायत के 2,086 पदों में से 51 पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. शेष 2,035 पदों के लिए 9,812 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 19,820 पदों पर चुनाव हो रहा है. इनमें से 1,849 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.

कानपुर में दांव पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की साख

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का गढ़ कहे जाने वाले कानपुर नगर में भी पंचायत चुनाव के पहले चरण में चुनाव हो रहा है. यहां जिला पंचायत सदस्य की 32 सीटों पर कुल 399 प्रत्याशी मैदान में हैं. ग्राम प्रधान के कुल 590 पदों के लिए 4,485 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य की 789 सीटों में से 23 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं, जिसके बाद शेष 766 सीटों के लिए 3,402 प्रत्याशी मैदान में हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के 7446 पदों में 3,620 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाने के बाद शेष 3,826 पदों के लिए मतदान हो रहा है. जनपद के 10 विकास खण्ड क्षेत्रों में 12,45,527 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

पहले चरण में इन जिलों में मतदान

जिलापोलिंग बूथमतदाता
अयोध्या271016,72,701
आगरा340720,28,878
कानपुर नगर199412,53,056
गाजियाबाद95855,7,412
गोरखपुर464729,78,569
जौनपुर510636,29,704
झांसी16769,73,522
प्रयागराज527034,02, 851
बरेली387023,45,678
भदोही188911,14,052
महोबा9255,71,341
रामपुर211913,07,667
रायबरेली359121,18,144
श्रावस्ती13328,28,403
संत कबीर नगर203612,49,544
सहारनपुर328318,56, 476
हरदोई472728,11,208
हाथरस16369,44,979

लखनऊ: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संकट बीच गुरुवार को यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. पहले चरण में प्रदेश के 18 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी. इस चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए लाख 98 हजार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

2022 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल
अगले साल यानी 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को 2022 के सेमीफाइनल माना जा रहा है. यही वजह है कि सभी राजनीतिक दलों ने भी इस पंचायत चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. इस पंचायत चुनाव में बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टियों के साथ यूपी में अपनी सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और चंद्रशेखर रावण की आजाद पार्टी भी अपनी अपना पूरा दमखम लगाए हुए हैं. खास करके जिला पंचायत सदस्य के चुनाव पर हर पार्टी ने अपना पूरा जोर लगा रखा है.

दांव पर दिग्गजों की साख
पंचायत चुनाव के पहले चरण में सीएम योगी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान, योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल 'नंदी' और सतीश महाना जैसे दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है.

योगी के गढ़ गोरखपुर में चुनाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है. गोरखपुर जिले में 20 ब्लॉक हैं. यहां 1294 ग्राम प्रधान पद के लिए 8822 प्रत्याशी किस्मत आजम रहे हैं. ऐसे ही 68 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 868 उम्मीदवार मैदान में हैं. गोरखपुर जिले पंचायत अध्यक्ष का पद सामान्य है, जिसके चलते इस बार यहां सियासी दलों के बीच भी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यहां जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव के लिए के लिए सत्ताधारी बीजेपी के अलावा सभी विपक्षी पार्टियों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.

रायबरेली में दांव पर सोनिया की साख

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भी पंचायत चुनाव पहले चरण की वोटिंग हो रही है. रायबरेली में कुल 18 ब्लॉक हैं. जिले में ग्राम प्रधान के लिए 988 और बीडीसी की 1301 सीटें हैं. इसके साथ ही जनपद में जिला पंचायत सदस्य के 52 पद हैं, जिस पर 708 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

रामपुर में आजम खान की अग्निपरीक्षा

जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान का गढ़ माने जाने वाले रामपुर जनपद में भी पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है. आजम खान के जेल में रहते हुए इस बार पंचायत चुनाव हो रहा है. रामपुर जनपद में जिला पंचायत सदस्य के 34 पद, ग्राम प्रधान के 680 पद और ग्राम पंचायत सदस्य के 8504 पद और बीडीसी के 859 पद पर चुनाव हो रहा है. रामपुर में पंचायत अध्यक्ष की सीट अनारक्षित है.

प्रयागराज में सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोगला 'नंदी' की परीक्षा

प्रयागराज में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल नंदी की साख दांव पर लगी है. यहां भी पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है. प्रयागराज में जिला पंचायत सदस्य के 84 पदों के लिए 1,457 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं प्रधान के 1,540 पदों के लिए चुनाव होना है. इसमें से 8 प्रत्याशी प्रधान पद के लिए निर्विरोध चुने जा चुके हैं. शेष 1,532 पदों के लिए 12,922 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. वहीं क्षेत्र पंचायत के 2,086 पदों में से 51 पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. शेष 2,035 पदों के लिए 9,812 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 19,820 पदों पर चुनाव हो रहा है. इनमें से 1,849 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.

कानपुर में दांव पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की साख

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का गढ़ कहे जाने वाले कानपुर नगर में भी पंचायत चुनाव के पहले चरण में चुनाव हो रहा है. यहां जिला पंचायत सदस्य की 32 सीटों पर कुल 399 प्रत्याशी मैदान में हैं. ग्राम प्रधान के कुल 590 पदों के लिए 4,485 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य की 789 सीटों में से 23 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं, जिसके बाद शेष 766 सीटों के लिए 3,402 प्रत्याशी मैदान में हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के 7446 पदों में 3,620 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाने के बाद शेष 3,826 पदों के लिए मतदान हो रहा है. जनपद के 10 विकास खण्ड क्षेत्रों में 12,45,527 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

पहले चरण में इन जिलों में मतदान

जिलापोलिंग बूथमतदाता
अयोध्या271016,72,701
आगरा340720,28,878
कानपुर नगर199412,53,056
गाजियाबाद95855,7,412
गोरखपुर464729,78,569
जौनपुर510636,29,704
झांसी16769,73,522
प्रयागराज527034,02, 851
बरेली387023,45,678
भदोही188911,14,052
महोबा9255,71,341
रामपुर211913,07,667
रायबरेली359121,18,144
श्रावस्ती13328,28,403
संत कबीर नगर203612,49,544
सहारनपुर328318,56, 476
हरदोई472728,11,208
हाथरस16369,44,979
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.