लखनऊ : पहले संक्रमित हो चुके मरीजों को कोरोना वायरस दोबारा चपेट में ले रहा है. ऐसे में लोगों में हड़कंप है. केजीएमयू के एक डॉक्टर की बुजुर्ग मां दोबारा वायरस की गिरफ्त में आ गईं. उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार को इलाज के दौरान ही महिला की मौत भी हो गई. वहीं, स्वास्थ्य विभाग मामले की जानकारी होने से इंकार कर रहा है. शहर में दोबारा संक्रमण से मौत का यह पहला मामला प्रकाश में आया है.
चार दिन पहले फूलने लगी बुजुर्ग महिला की सांस
केजीएमयू के एक डॉक्टर प्रशासनिक पद पर हैं. दिसंबर में डॉक्टर समेत उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था. मानस विहार निवासी डॉक्टर साहब की 80 वर्षीय मां में भी वायरस की पुष्टि हुई थी. हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. कुछ दिन में वायरस को हराकर वह घर लौट आईं. वहीं, तीन माह बाद वह बीमार हो गईं. चार दिन पहले उनकी सांस फूलने लगी. वहीं, ब्लड प्रेशर भी डाउन हो गया.
यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर पकड़ा गया डेढ़ करोड़ रुपए का सोना
महिला के फेफड़े तक में वायरस का असर पाया गया
आनन-फानन डॉक्टर पुत्र बुजुर्ग मां को केजीएमयू की इमरजेंसी लेकर आए. यहां कोविड टेस्ट में महिला में वायरस की पुष्टि हुई. एक्स-रे में महिला के फेफड़े तक में वायरस का असर पाया गया. देखते-देखते उनकी हालत गंभीर हो गई. ऐसे में लिंब सेंटर में बनाए गए कोविड अस्पताल में महिला को भर्ती किया गया. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी हिमांशु के मुताबिक डॉक्टर की बुजुर्ग मां की तबीयत ज्यादा गंभीर हो गई. ऐसे में उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया. डॉक्टरों के काफी प्रयास के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ. शुक्रवार रात 2:10 पर बुजुर्ग का निधन हो गया. उधर, सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने दोबारा वायरस से महिला की मौत की जानकारी से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में अभी तक ऐसा केस संज्ञान में नहीं आया है.
यह भी पढ़ें : BSNV ने केंद्रीकृत प्रवेश प्रणाली से बनाई दूरी, 10 को जारी होंगे प्रवेश फॉर्म
अब तक केजीएमयू में पांच मरीजों में दोबारा मिला वायरस
केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी. हिमांशु के मुताबिक संस्थान में अब तक पांच लोगों में दोबारा कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यह संस्थान के डॉक्टर और उनके परिवार के सदस्य हैं. वहीं, डॉक्टर की मां में दोबारा वायरस मिलने पर पहली मौत हुई है.
वैक्सीन लगवाएं, प्रोटोकॉल का पालन करें, स्टडी होगी
शहर में शुक्रवार तक 81,521 लोगों में वायरस पाया गया है. वहीं, 1186 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. डॉ. डी. हिमांशु के मुताबिक वायरस को लेकर हीलाहवाली न करें. तीसरे चरण में बुजुर्गों और बीमार लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसे में यह सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. अब केजीएमयू में दोबारा वायरस की चपेट में आ रहे केस पर स्टडी होगी.
प्रदेश में करोना के 131 नए मरीज मिले
कोरोना का प्रकोप घट गया है, मगर संक्रमण का प्रसार जारी है. राज्य में शनिवार को 131 नए मरीज वायरस से संक्रमित मिले. इसमें लखनऊ के आठ मरीज शामिल हैं. अस्पतालों में 416 लोगों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की. राहत भरी बात यह रही कि शनिवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक 5,93,704 कोरोना के मरीज हो चुके हैं. वहीं 8,729 की मौत हुई है.
एयरपोर्ट पर तस्कर मिला कोरोना पॉजिटिव
डॉ. एमके सिंह के मुताबिक एयरपोर्ट पर दुबई से आया तस्कर पकड़ा गया. इसमें कोरोना की पुष्टि हुई. ऐसे में जांच के दौरान संपर्क में आए स्टाफ में हड़कंप है.