ETV Bharat / state

लखनऊ में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, फैली दहशत

राजधानी लखनऊ में अपराध की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाशों ने तालकटोरा थाना क्षेत्र में एक युवक पर फायरिंग कर दी. फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लखनऊ में फायरिंग
लखनऊ में फायरिंग
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 1:35 PM IST

लखनऊ: राजधानी में बदमाश बेखौफ होते नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि राजधानी की सड़कों पर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र का है. यहां के राजाजीपुरम इलाके के एमआईएस चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर कई राउंड फायरिंग की और भाग निकले. हालांकि युवक इस हमले में बाल-बाल बच गया, लेकिन इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई.

जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 12:00 बजे रंजीत नाम का युवक घर के बाहर निकलकर टहल रहा था. तभी एमआईएस चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई. हमले में युवक बाल-बाल बच गया. रंजीत ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस को आसपास की दुकानों पर फायरिंग के निशान भी मिले हैं.

तालकटोरा इंस्पेक्टर का कहना है कि रंजीत यादव नामक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दिया कि उन पर पल्सर सवार 2 बदमाशों ने जान से मारने के इरादे से फायरिंग की. जिसमें वह बाल-बाल बच गया है. मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया इस सूचनाकर्ता पर भी पूर्व ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हैं. इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है. फिलहाल पुलिस सूचनाकर्ता से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है.

लखनऊ: राजधानी में बदमाश बेखौफ होते नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि राजधानी की सड़कों पर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र का है. यहां के राजाजीपुरम इलाके के एमआईएस चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर कई राउंड फायरिंग की और भाग निकले. हालांकि युवक इस हमले में बाल-बाल बच गया, लेकिन इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई.

जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 12:00 बजे रंजीत नाम का युवक घर के बाहर निकलकर टहल रहा था. तभी एमआईएस चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई. हमले में युवक बाल-बाल बच गया. रंजीत ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस को आसपास की दुकानों पर फायरिंग के निशान भी मिले हैं.

तालकटोरा इंस्पेक्टर का कहना है कि रंजीत यादव नामक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दिया कि उन पर पल्सर सवार 2 बदमाशों ने जान से मारने के इरादे से फायरिंग की. जिसमें वह बाल-बाल बच गया है. मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया इस सूचनाकर्ता पर भी पूर्व ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हैं. इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है. फिलहाल पुलिस सूचनाकर्ता से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.