लखनऊ : राजधानी लखनऊ के रहिमाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार रात बाइकसवार कुछ बदमाशों ने डाला चालक को गोली मार दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है.
जानकारी के मुताबिक विनय द्विवेदी निवासी अनीपुर रहीमाबाद अपने पिकअप डाला से वापस अपने गांव अनीपुर आ रहा था. रहीमाबाद रेलवे क्रॉसिंग से पहले जंगल में दो मोटरसाइकिल सवार रहीमाबाद से डाले का पीछा करते हुए आए और जंगल में ओवरटेक करते हुए चालक को रुकवा लिया. इसके पहले विनय कुछ समझ पाता बदमाश गोली मारकर फरार हो गए. गोली चालक विनय के हाथ में लगी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही आनंद-फानन थाना प्रभारी अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घायल विनय को रहीमाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां विनय ने पुलिस को बताया कि विकास कुमार व महेंद्र सिंह ने उसका पीछा किया था. जंगल में ओवरटेक करने के बाद गोली मार दी. फिलहाल विनय की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि अनीपुर रहीमाबाद निवासी विनय डाला चालक है. विनय पर गोली चलने की घटना सत्य है. अभी पीड़ित विनय की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इंदिरानगर में दो पक्षों के बीच चले सुतली बम : राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच में वर्चस्व को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर सुतली बमों से हमला कर दिया. बमबाजी में कई लोगों को गंभीर चोटें भी आईं. घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
इंस्पेक्टर इंदिरानगर सुनील तिवारी ने बताया कि मंगलवार को आजाद और अतुल यादव के बीच विवाद हो गया था. बात बढ़ने पर दोनों के बीच में मारपीट हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और मारपीट के दौरान सुतली बम चलने की सूचना है. इस मामले में आजाद की शिकायत अतुल यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआीआर दर्ज होने के बाद आजाद अपने सहयोगियों के साथ अतुल के घर पर पहुंच गया जहां पर उसने मारपीट की और सुतली बम से हमला कर दिया. जिसमें अतुल यादव को चोट आई हैं. इस घटना के बाद अतुल यादव की शिकायत पर आजाद व उसके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : इस अपार्टमेंट की पार्किंग से बरामद हुई गैंगवार में इस्तेमाल कार
लखनऊ: मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
दिनदहाड़े हुए गोलीकांड में पुलिस के हाथ खाली, अब एसटीएफ करेगी जांच