नई दिल्ली/लखनऊ: जामिया नगर इलाके में सोमवार देर रात आगजनी की घटना में जहां पांच लोगों की मौत हो गई तो वहीं 11 लोगों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. सभी घायलों को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां 11 में से 3 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है तीनों को आईसीयू में एडमिट किया गया है. उसमें से एक वेंटिलेटर पर है.
होली फैमिली अस्पताल की डॉ. माला ने बताया कि अस्पताल में कुल 18 लोगों को घटना के बाद लाया गया था. जिसमें से पांच की मौत हो चुकी थी. इसके बाद 13 लोगों को यहां पर भर्ती किया गया है. जिनमें से 11 की हालत ज्यादा नाजुक है.
उन्होंने बताया कि इनमें से 3 लोगों की हालत बेहद क्रिटिकल है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. यहां पर एडमिट घायलों के नाम अथर, साइना, फैज, अदीबा, सहाबा भट, शरीफ, रियान, शबाना, रामनिवास, उमर और दिलबाग को भर्ती किया गया है.उन्होंने बताया कि इनमें से अथर की हालत बेहद खराब है.
सदमे में हैं सभी घायल
वही सबसे अहम बात यह है कि सभी घायल इस पूरी घटना को लेकर काफी समय में हैं और उनके दिमाग पर खासा असर पड़ा है. डॉक्टर का कहना है कि इस तरह की घटना होने से सभी को सदमा पहुंचा है जिसका भी हम लगातार उपचार कर रहे हैं.