ETV Bharat / state

लखनऊ विकास प्राधिकरण के टेलीफोन एक्सचेंज में लगी आग, बड़ी घटना टली - उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी

म
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 2:07 PM IST

12:23 December 31

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के गोमतीनगर स्थित ऑफिस के टेलीफोन एक्सचेंज के कमरे में शनिवार सुबह आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. आग लगने की सूचना से कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया. आननफानन एलडीए के फायर फाइटिंग स्टाफ ने तत्काल बिजली काट दी और आग पर काबू करने के प्रयास शुरू किए. बताया गया कि 15 मिनट के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया और आग अधिक नहीं फैल सकी. आग बुझाने वाले कर्मचारियों का कहना है कि अगर शॉर्ट सर्किट में रात में हुआ होता तो निश्चित तौर पर आग भयंकर रूप ले लेती और काफी नुकसान हो सकता था. वहीं आग लगने के सूचना पर आननफनन मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी पहुंच गए और घटना की जांच की.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के दफ्तर की पहली मंजिल पर टेलीफोन एक्सचेंज है. इसी टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए पूरे विभाग की टेलीफोन सप्लाई का कंट्रोल किया जाता है. इसी कमरे से सुबह कर्मचारियों ने धुआं निकलते देखा तो इसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों को दी गई. मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने एलडीए के फायरफाइटिंग स्टाफ को सूचना देकर राहत और बचाव के काम शुरू करवाए. सभी दमकल उपकरणों की मदद से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया. इससे पहले पूरी पुरानी बिल्डिंग की बिजली काट दी गई थी. आग की वजह से काफी धुआं परिसर में फैल गया था. इस वजह से दूसरे विभाग के कर्मचारियों ने काम रोक दिया था. हालांकि 15 से 20 मिनट में ही आग बुझा ली गई. टेलीफोन एक्सचेंज के कमरे के आगे नहीं बढ़ सकी.

गौरतलब है कि अगर लखनऊ विकास प्राधिकरण के कार्यालय में यह आग भयंकर रूप ले लेती तो यहां पर अति महत्वपूर्ण फाइलों के खाक हो जाने का खतरा था. इसके अलावा लोगों की रजिस्ट्री या और अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी यहां रखी अलमारियों में हैं. ऐसे में इस आग के न बढ़ने से अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. वही एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी और सचिव पवन कुमार गंगवार ने पूरे फायर फाइटिंग सिस्टम की एक बार फिर से जांच करने की हिदायत दी है. इसके अलावा पूरे वायरिंग सिस्टम को भी दुरुस्त करने का निर्देश दे दिया गया है.

यह भी पढ़ें : केजीएमयू में मरीजों को मिलेंगी जरूरत की सभी दवाएं, डॉक्टरों को करना होगा यह काम

12:23 December 31

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के गोमतीनगर स्थित ऑफिस के टेलीफोन एक्सचेंज के कमरे में शनिवार सुबह आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. आग लगने की सूचना से कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया. आननफानन एलडीए के फायर फाइटिंग स्टाफ ने तत्काल बिजली काट दी और आग पर काबू करने के प्रयास शुरू किए. बताया गया कि 15 मिनट के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया और आग अधिक नहीं फैल सकी. आग बुझाने वाले कर्मचारियों का कहना है कि अगर शॉर्ट सर्किट में रात में हुआ होता तो निश्चित तौर पर आग भयंकर रूप ले लेती और काफी नुकसान हो सकता था. वहीं आग लगने के सूचना पर आननफनन मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी पहुंच गए और घटना की जांच की.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के दफ्तर की पहली मंजिल पर टेलीफोन एक्सचेंज है. इसी टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए पूरे विभाग की टेलीफोन सप्लाई का कंट्रोल किया जाता है. इसी कमरे से सुबह कर्मचारियों ने धुआं निकलते देखा तो इसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों को दी गई. मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने एलडीए के फायरफाइटिंग स्टाफ को सूचना देकर राहत और बचाव के काम शुरू करवाए. सभी दमकल उपकरणों की मदद से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया. इससे पहले पूरी पुरानी बिल्डिंग की बिजली काट दी गई थी. आग की वजह से काफी धुआं परिसर में फैल गया था. इस वजह से दूसरे विभाग के कर्मचारियों ने काम रोक दिया था. हालांकि 15 से 20 मिनट में ही आग बुझा ली गई. टेलीफोन एक्सचेंज के कमरे के आगे नहीं बढ़ सकी.

गौरतलब है कि अगर लखनऊ विकास प्राधिकरण के कार्यालय में यह आग भयंकर रूप ले लेती तो यहां पर अति महत्वपूर्ण फाइलों के खाक हो जाने का खतरा था. इसके अलावा लोगों की रजिस्ट्री या और अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी यहां रखी अलमारियों में हैं. ऐसे में इस आग के न बढ़ने से अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. वही एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी और सचिव पवन कुमार गंगवार ने पूरे फायर फाइटिंग सिस्टम की एक बार फिर से जांच करने की हिदायत दी है. इसके अलावा पूरे वायरिंग सिस्टम को भी दुरुस्त करने का निर्देश दे दिया गया है.

यह भी पढ़ें : केजीएमयू में मरीजों को मिलेंगी जरूरत की सभी दवाएं, डॉक्टरों को करना होगा यह काम

Last Updated : Dec 31, 2022, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.