लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में अचानक लगी आग से लोगों में अफरा-तफरी का मच गई. बैंक में तेज धुंआ निकलता देख आस-पास मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस के साथ फायर विभाग को सूचित किया. फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर मौजूद रह कर राहत कार्य संपन्न कराने के दिए निर्देश भी दिए.
इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि बैंक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. बैंक मैनेजर को सूचना देकर तत्काल मौके पर बुलाया गया. उन्हीं की देखरेख में बैंक का शटर तोड़ते हुए दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए. उन्होंने कहा कि आग लगने से बैंक में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी मिलने के बाद ही बताया जा सकता है. गनीमत है कि हादसा वीकेंड कर्फ्यू के दिन हुआ है. जिससे की आस-पास की सभी दुकानें बंद हैं. यदि दुकानें खुली होती और बैंक में ग्राहक होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.