कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के ताहरपुर गांव में खेतों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन तेज हवा के चलते आपस में टकराकर टूटकर गिर गई. इससे खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. आग की लपटों को उठता देख लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से एक ही परिवार तीन लोगों की आठ बीघा फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है.
क्या है पूरा मामला
ठठिया थाना के औसेर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत ताहरपुर गांव में सोमवार की दोपहर तेज हवा चलने की वजह से खेतों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन आपस में टकरा गई. इससे लाइन में स्पार्किंग होने की वजह से तार टूट कर गेहूं की फसल में गिर पड़ा. इससे गेहूं की फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटों को उठता देख ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से विनोद दुबे की पांच बीघा, मन्ना लाल दुबे की दो बीघा व कमलेश दुबे की एक बीघा फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी. साथ ही प्रशासन से मदद दिलाए जाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-मतदान कर्मियों पर गुमराह कर वोट डलवाने का आरोप, वीडियो वायरल
बलिया में आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख
बलिया: जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सुलई में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से शिवजी सिंह की 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. शिवजी सिंह के बेटे ने बताया गया कि जब तक फायर सर्विस मौके पर पहुंची. तब तक मेरा 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी. स्थानीय लोगों एवं फायर ब्रिगेड की सहायता से किसी प्रकार से घंटों बाद आग पर काबू पाया गया.
इस संबंध में फोन से पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक रसड़ा नागेश उपाध्याय ने बताया गया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण सुलई सहित आसपास की कई गांव की फसल और खेत में डोरी के लिए रखे गए गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया है. फायर सर्विस एवं ग्रामीणों की सहायता से किसी प्रकार से आग पर काबू पाया गया.