लखनऊ: गुरुवार सुबह अमीनाबाद क्षेत्र के लाटूश रोड स्थित इलेक्ट्रिकल की दुकान के गोदाम में आग लग गई. इस गोदाम में रखे कूलर, पंखे में आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल जान माल का नुकसान नहीं हुआ.
अमीनाबाद के लाटूश रोड स्थित दुकान और गोदाम में आग लग गई. आग की वजह गोदाम में हुई शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. शार्ट सर्किट के बाद आग धीरे-धीरे दुकान के फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही गोदाम और फर्स्ट फ्लोर पर रखे कूलर और पंखे सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
दुकान मालिक संजय जायसवाल ने बताया कि नीचे दुकान और ऊपर मकान है. वह सुबह 8:00 बजे मंदिर के लिए निकले थे. दर्शन करने के बाद वह घर आराम कर रहे थे. तभी अचानक बाहर से आवाज आने के बाद देखा तो दुकान से आग की लपटें उठ रही थीं. उन्होंने बताया कि इसमें लाखों का सामान जलकर राख हो चुका है.