ETV Bharat / state

कंटेनर में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान - बीबीडी कॉलेज

यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में कंटेनर में भीषण आग लग गई. कंटेनर में आग लगने के दौरान कंटेनर चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई.

कंटेनर में लगी भीषण आग.
कंटेनर में लगी भीषण आग.
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 3:52 AM IST

लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित फैजाबाद रोड के बीबीडी कॉलेज के पास एक कंटेनर में भीषण आग लग गई. कंटेनर में आग लगने के दौरान कंटेनर चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई. कंटेनर में आग लगने से राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान फैजाबाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.

मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. कंटेनर के अंदर रखा कार, मोटरसाइकिल, एसी, और घरेलू सामान जल गया है. 3 घंटे की कड़ी मशकक्त के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

दमकल विभाग के सीएफओ ने बताया कि कंटेनर में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसपर उन्होंने गोमतीनगर से 3 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा था, लेकिन मौके पर दमकल कर्मियों ने जब आग पर काबू पाते हुए कंटेनर खोला तो उसके अंदर कार, मोटरसाइकिल, घरेलू सामान व एसी भी जल रहा था. जिसपर काबू पाने के लिए अन्य फायर स्टेशनों से मौके पर गाड़ियां बुलाई गई है. आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. इस आग में किसी के जलने की कोई सूचना नहीं है. फिलहाल आग लगने का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है.

लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित फैजाबाद रोड के बीबीडी कॉलेज के पास एक कंटेनर में भीषण आग लग गई. कंटेनर में आग लगने के दौरान कंटेनर चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई. कंटेनर में आग लगने से राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान फैजाबाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.

मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. कंटेनर के अंदर रखा कार, मोटरसाइकिल, एसी, और घरेलू सामान जल गया है. 3 घंटे की कड़ी मशकक्त के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

दमकल विभाग के सीएफओ ने बताया कि कंटेनर में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसपर उन्होंने गोमतीनगर से 3 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा था, लेकिन मौके पर दमकल कर्मियों ने जब आग पर काबू पाते हुए कंटेनर खोला तो उसके अंदर कार, मोटरसाइकिल, घरेलू सामान व एसी भी जल रहा था. जिसपर काबू पाने के लिए अन्य फायर स्टेशनों से मौके पर गाड़ियां बुलाई गई है. आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. इस आग में किसी के जलने की कोई सूचना नहीं है. फिलहाल आग लगने का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.