लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बर्लिंगटन चौराहे पर आग का गोला बनी बस की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित कर दी है. इस कमेटी को 24 घंटे के अंदर घटना की जांच कर रिपोर्ट एमडी को सौंपनी होगी. इसके बाद ही जिम्मेदार पर कोई एक्शन लिया जा सकेगा, हालांकि शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी. जिसके बाद रोडवेज की अनुबंधित बस पलभर में ही बर्निंग बस बन गई.
आलमबाग डिपो की बस बनी थी आग का गोला
- आलमबाग डिपो की अनुबंधित बस बहराइच से लखनऊ आते समय बर्लिंगटन चौराहे पर आग के हवाले हो गई थी.
- बस के ड्राइवर आशीष कुमार और कंडक्टर सर्वजीत ने आग बुझाने की फायर एक्सटिंग्विशर से काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे थे.
- दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
- जब तक दमकल गाड़ियां पहुंचती तब तक बस जलकर खाक हो गई थी.
- ड्राइवर को बस संचालन के दौरान पता नहीं लगा कि बस में आग भी लग गई है.
- एक मोटरसाइकिल सवार ने ड्राइवर को बताया कि नीचे बस में आग लगी हुई है.
- आनन-फानन में बस में सवार चारों यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.
घटना की जांच अब परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर ने क्षेत्रीय प्रबंधक, लखनऊ पल्लब बोस को सौंप दी है. 24 घंटे में जांच रिपोर्ट भी एमडी ने तलब की है.
एमडी डॉ राजशेखर ने अपील की है कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने बस के निचले भाग में लगी आग के बारे में ड्राइवर कंडक्टर को सूचित किया. एक नेक इंसान की तरह हमारे यात्रियों और कर्मचारियों के कीमती जीवन को बचाने में मदद की है, हम उसका आभार व्यक्त करते हैं.