लखनऊ: बाजारखाला थाना क्षेत्र के कटरा चौराहे पर स्थित हार्डवेयर की दुकान में सोमवार को भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि दुकान में गैस वेल्डिंग का काम होता था. आशंका जताई जा रही है कि गैस वेल्डिंग के चलते ही दुकान में आग लगी है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की दी.
जानकारी के अनुसार, हार्डवेयर की दुकान बाजारखाला निवासी परवेज की बताई जा रही है. दुकान में गैस वेल्डिंग का काम होता था. आग लगने से दुकान का काफी सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस और दमकल को दी गई थी. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का बहुत सामान जलकर राख हो गया.
इंस्पेक्टर बाजारखाला ने बताया कि हार्डवेयर की दुकान मे गैस वेल्डिंग का काम होता था. दुकान में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- खड़ी कार में अचानक लगने से मची अफरा-तफरी