लखनऊ: राजधानी के इटौंजा नगर पंचायत की बाजार में रविवार की रात अचानक आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गईं. दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान खाक हो गया. आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था.
इसे भी पढ़ें-बरेली में बहेड़ी के जंगल में लगी अचानक आग
गर्मी में बढ़ रहीं आग की घटनाएं
गर्मी का मौसम आते ही खेत, खलिहान, गांव और कस्बों में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं. रविवार की रात आग लगने से इंटौजा निवासी मुमताज की किराने की दुकान और एक निजी डॉक्टर के क्लीनिक समेत कई दुकानें खाक हो गईं. दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
इसे भी देखें-युवक को होलिका की आग में धकेला, देखें वीडियो
इटौंजा में फायर स्टेशन बनाने की मांग
छठा मील पर बने फायर स्टेशन से इटौंजा की दूरी करीब 13 किलोमीटर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती है, तब तक आग से बड़ा नुकसान हो चुका होता है. अग्निकांड पर त्वरित काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने इटौंजा थाना क्षेत्र में एक फायर स्टेशन बनाए जाने की मांग की है.