लखनऊ: जिले के थाना क्षेत्र मड़ियाव, एल्डिको एटर्निया टावर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. बिल्डिंग में रह रहे करीब 60 परिवारों ने आनन-फानन में अपनी जान बचाकर बाहर निकले. लोगों का कहना है कि बिल्डिंग में एक दिन के भीतर दो बार आग लगने की घटना हुई है, लेकिन कोई नहीं पहुंचा.
क्या है पूरा मामला-
- थाना मडगांव के अंतर्गत एल्डिको एटर्निया टावर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.
- बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में एक ही दिन में दो बार शार्ट सर्किट के चलते आग लग चुकी है.
- सुबह करीब 8 बजे आग लगने की सूचना एल्डिको टावर के मैनेजमेंट को दी गई थी.
- लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कोई नहीं पहुंचा.
- देर शाम अचानक फिर से शॉर्ट सर्किट के चलते बिल्डिंग में अचानक से आग लग गई.
- बिल्डिंग में रह रहे, करीब 60 परिवार आनन-फानन में अपनी जान बचाकर निकले.
- लोगों ने बिल्डिंग मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी जताई.
- मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
मीटर के पास बिल्डिंग में आग लग गई थी. सभी लोगों ने किसी तरह भागकर आग से बचने की कोशिश की. मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की गई. मेल भी किया गया, लेकिन कोई रिसपॉन्स नहीं आया.
- सुशील सिंह, स्थानीय निवासी