लखनऊ: जिले के हसनगंज इलाके में सोमवार सुबह जूते-चप्पल के एक गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. गनीमत रही की कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. सूचना पाते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ दमकल की 3 गाड़ियां पहुंच गईं. इसी दौरान पुलिस ने घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला. दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये है पूरा घटनाक्रम
जिले के हसनगंज इलाके में मोहन मेकिन रोड के पास मुमताज डिग्री कॉलेज के पास इरशाद का मकान है. इरशाद मकान में परिवार के साथ निवास करने के अलावा मकान में जूते-चप्पल का गोदाम भी चलाते हैं. सोमवार को सभी लोग घर के अंदर थे, तभी अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इरशाद का परिवार अंदर ही फंस गया. स्थानीय पुलिस की सूझबूझ से फंसे लोगों को मकान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घर के अंदर बने जूते-चप्पल के गोदाम में आग कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही थी, इसलिए दमकल की एक गाड़ी से काम नहीं चल सका. मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है.
इसे भी पढ़ेंः ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 8 मरीजों की मौत, परिजनों ने किया तोड़फोड़
ये बोली पुलिस
इंस्पेक्टर हसनगंज अमरनाथ वर्मा ने बताया कि मुमताज डिग्री कॉलेज के पास मोहन मेकिन वाली रोड की तरफ मोहम्मद इरशाद अपने परिवार के साथ निवास करते हैं. इरशाद अपने परिवार का पेट पालने के लिए जूते-चप्पल बनाने का काम करते हैं और उन्होंने मकान के अंदर ही गोदाम भी बना रखा है. मकान के अंदर आग लग गई थी. आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने की वजह से घर के अंदर बने गोदाम में रखा हुआ माल जल गया. हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कितने का नुकसान हुआ है, इस बात की कोई तहरीर नहीं दी गई है.