लखनऊ : राजधानी के अमीनाबाद इलाके की गुइयां रोड स्थित स्टेशनरी बाजार में भीषण आगने से हड़कंप मच गया. बिजली के जर्जर तारों की वजह से लगी आग तेजी से फैल गई. देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी जद में ले लिया. दहशत और भागदड़ के माहौल के बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्रीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस के मुताबिक दमकल की 12 गाड़ियों से आग को नियंत्रित किया गया. स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ और पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया.
![स्टेशनरी बाजार में लगी आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-lko-01-market-caught-fire-vis-up10003_01042022150838_0104f_1648805918_1055.jpg)
घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां गुइयां रोड़ पर स्टेशनरी बाजार में स्पार्किंग की वजह से आग लगी थी. घटना के दौरान काफी देर तक इलाके में अफरा-तफरी का महौल रहा. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वजीरगंज कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. आग लगने से दुकानों में लगा हुआ लाखों रुपये का सामान जलने की सूचना है. स्थिति सामान्य होने के बाद ही सही आंकलन किया जा सकता है.
![स्टेशनरी बाजार में लगी आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-lko-01-market-caught-fire-vis-up10003_01042022150838_0104f_1648805918_591.jpg)
इसे पढ़ें- Acid Attack: मुकदमे में सुलह नहीं किया तो दबंगों ने महिला के चेहरे पर फेंका तेजाब