ETV Bharat / state

लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में लगी आग - उत्तर प्रदेश खबर

राजधानी लखनऊ के आलमबाग में स्थित लोक बंधु अस्पताल में बुधवार को आग लग गई. आग अस्पताल के पैथोलॉजी में लगी. आग से फैले धुएं से वहां पर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आकर मोर्चा संभाला. उसके बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में लगी आग
लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में लगी आग
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 8:48 PM IST

लखनऊ: राजधानी के आलमबाग स्थित लोक बंधु अस्पताल में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग अस्पताल के पैथोलॉजी में लगी. आग से फैले धुएं से वहां पर हड़कंप मच गया. अस्पताल में मौजूद लोगों में काफी डर है. शाॅट सर्किट होने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. अस्पताल प्रशासन स्थिति सामान्य करने की कोशिश में लगा हुआ है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर दो घंटे बाद काबू पाया. अस्पताल में लगी आग से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. सभी को सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया है.

मौके पर पहुंचीं फायर बिग्रेड
अस्पताल में आग लगने के बाद कर्मचारी और अस्पताल में मौजूद लोग बाहर की ओर भागने लगे. हालांकि वहां पर कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर नियंत्रण नहीं कर सके. आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आकर मोर्चा संभाला. उसके बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. अस्पताल की सीएमएस डॉ अनीता ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग पैथोलॉजी में 3:30 बजे के आसपास लगी. अस्पताल प्रशासन ने आग के लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है. फिलहाल अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है.

अस्पताल प्रशासन यह भी बताने की स्थिति में नहीं है कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने की घटना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

लखनऊ: राजधानी के आलमबाग स्थित लोक बंधु अस्पताल में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग अस्पताल के पैथोलॉजी में लगी. आग से फैले धुएं से वहां पर हड़कंप मच गया. अस्पताल में मौजूद लोगों में काफी डर है. शाॅट सर्किट होने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. अस्पताल प्रशासन स्थिति सामान्य करने की कोशिश में लगा हुआ है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर दो घंटे बाद काबू पाया. अस्पताल में लगी आग से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. सभी को सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया है.

मौके पर पहुंचीं फायर बिग्रेड
अस्पताल में आग लगने के बाद कर्मचारी और अस्पताल में मौजूद लोग बाहर की ओर भागने लगे. हालांकि वहां पर कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर नियंत्रण नहीं कर सके. आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आकर मोर्चा संभाला. उसके बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. अस्पताल की सीएमएस डॉ अनीता ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग पैथोलॉजी में 3:30 बजे के आसपास लगी. अस्पताल प्रशासन ने आग के लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है. फिलहाल अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है.

अस्पताल प्रशासन यह भी बताने की स्थिति में नहीं है कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने की घटना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.