लखनऊ : राजधानी के रहीमाबाद में व्यापारी राकेश के घर में अंगीठी से उठी चिंगारी से आग लग गई. धुआं भरने पर घुटन होने लगी. नींद खुलने पर लपटें उठती हुईं दिखाई पड़ीं. बरामदे में रखा सामान आग की चपेट में आकर जल रहा था. ऐसे में परिवार अंदर ही फंस गया, जिन्हें बचाने के लिए ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े. इस बीच रहीमाबाद पुलिस और दमकल टीम भी पहुंच गई. इसके बाद सीढ़ी लगाकर पांच लोगों को बाहर निकाला गया. बरामदे में रखा दुकान का सामान भी जल गया.
कमरे में धुआं भरने पर टूटी नींद : पुलिस के मुताबिक, बीती रात में किराना व्यापारी के मकान की दूसरी मंजिल पर बने बरामदे में राकेश की पत्नी सोनी, बेटे सरस (9) और ढाई वर्षीय बेटी साक्षी के साथ अलाव ताप रही थी. रात को अंगीठी जलती छोड़कर सोनी बच्चों और पति संग कमरे में सोने चली गई. थोड़ी देर बाद कमरे में धुआं भरने लगा. सांस लेने में दिक्कत होने पर राकेश के पिता छेद्दु ने शोर मचाया. इस पर अन्य सदस्यों की नींद टूटी. आग लगने से बरामदे में रखा दुकान का सामान भी जल गया. राकेश के मुताबिक, पिता की आवाज सुनकर कमरे का दरवाजा खोलने पर लपटें नजर आईं. उन्होंने पत्नी सोनी, बेटे सरस और बेटी साक्षी को उठाया, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गए. इस बीच मदद के लिए पड़ोसियों को फोन किया. कुछ ही देर में पड़ोसियों ने दमकल कंट्रोल रूम को सूचना दी.
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू : चौक एफएसओ पुष्पेंद्र यादव के मुताबिक, सूचना पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. दमकल कर्मियों ने मकान के बाहर से सीढ़ी लगाई. जिस पर चढ़कर दमकल कर्मी अंदर पहुंचे. इसके बाद कड़ी मशक्क़त के बाद सीढ़ी लगाकर पांच लोगों को बाहर निकाला. राकेश का परिवार दूसरी मंजिल पर फंसा था घर की सीढ़ी के रास्ते ऊपर जाना संभव नहीं था. इस पर दमकल कर्मियों ने मकान के बाहर से सीढ़ी लगाई और दमकल कर्मी अंदर पहुंचे.
यह भी पढ़ें : घर में मोमबत्ती से लगी आग, रिटायर्ड फौजी की जलकर मौत
यह भी पढ़ें : मसाला फैक्ट्री में लगी आग, हल्दी की बोरियां जलीं, दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू