लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 के खतरे को देखते हुए पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन घोषित है. वहीं रमजान का पाक महीना भी बेहद नजदीक है. ऐसे में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने देशवासियों से खास अपील की है.
मुसलमानों के पाक और मुकद्दस महीने रमजान के मद्देनजर ईटीवी भारत के माध्यम से मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि लोग इस महीने में ज्यादा से ज्यादा इबादत करें और फर्ज नमाजों के साथ तरावीह की नमाज भी घर से ही अदा करें, साथ ही मस्जिदों में न जाएं और पूरी तरीके से लॉकडाउन का पालन करें
मौलाना ने कहा कि जो लोग मस्जिदों में रहते हैं सिर्फ वही लोग मस्जिद में नमाज़ और तरावीह अदा करें. इस रमजान के महीने में गरीबों और जरूरतमन्दों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें.
खास तौर से इस दौर में जब लोगों को ज्यादा जरूरत है. मौलाना फिरंगी महली ने कहा कि इस महीने में मुसलमान अपनी ज्यादा से ज्यादा जकात अदा करें, जिससे गरीबों की मदद हो सकें. साथ ही कहा कि जो लोग मदरसों में पैसे से मदद करते हैं, वे लोग कोशिश करें कि उनकी मदद इन हालात में मदरसों तक पहुंच जाए, क्योंकि मदरसों के जिम्मेदार लॉकडाउन के चलते उन तक नहीं पहुंच पाएंगे.
24 अप्रैल को देखा जाएगा रमजान माह का चांद
मुस्लिम धर्म गुरू खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कि इस मुबारक महीने का चांद हिंदुस्तान में 24 अप्रैल यानी कि शुक्रवार को देखा जाएगा, जिसके नजर आते ही रात से तरावीह का एहतिमाम शुरू कर दिया जाएगा. अगले दिन यानी कि शनिवार को देश में पहला रोजा रखा जाएगा. मौलाना ने कहा कि यह अल्लाह का मुबारक महीना है और हर रोजेदार कि ये ख्वाइश होती है कि वे पूरे महीने रोजा रखें और अल्लाह की ज्यादा से ज्यादा इबादत करें.
इसे भी पढ़ें:- सीवर पाइपों में जिंदगी गुजारने को मजबूर ये मजदूर, राशन का भी संकट