ETV Bharat / state

लखनऊ: पार्किंग में अवैध लग्जरी गाड़ियों का मामला, DM ने 3 पर कराई FIR - case of unclaimed cars in lda parking

लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में अवैध रूप से खड़ी की गईं लग्जरी गाड़ियों के मामले में तीन आरोपियों समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. एलडीए उपाध्यक्ष के तौर पर डीएम ने यह बड़ी कार्रवाई की है.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 12:49 AM IST

लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एलडीए के उपाध्यक्ष का चार्ज लेने के बाद बड़ी कार्रवाई की है. दो दिन पहले हजरतगंज की मल्टीलेवल पार्किंग में बड़ी संख्या में अवैध रूप से खड़ी की गईं लग्जरी गाड़ियां बरामद हुईं थी. इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने दोषी पाए गए चार लोगों पर शनिवार को एफआईआर दर्ज कराई. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे, चाहे कोई भू-माफिया हो या गैंग.

एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दर्ज कराई एफआईआर.
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दर्ज कराई एफआईआर.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने एलडीए की कमान संभालते ही यह पहली बड़ी कार्रवाई की है. डीएम की इस कार्रवाई से एलडीए की पार्किंग प्रकरण में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. सात से ज्यादा अवैध रूप से खड़ी की गईं लग्जरी गाड़ियां बरामद हुईं थी, जिसको लेकर एलडीए पर भी बड़े सवाल खड़े हुए थे. वहीं शुक्रवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने एलडीए के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज लिया था. चार्ज लेने के दूसरे दिन ही उन्होंने पार्किंग प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की है.

एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दर्ज कराई एफआईआर.
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दर्ज कराई एफआईआर.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने पार्किंग से अवैध रूप से बरामद हुईं लग्जरी गाड़ियों के मामले में मुशर्रफ, मोइनुद्दीन, अकरम और कुछ अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ शनिवार को हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई. इन दिनों पार्किंग का काम अकरम देख रहा था, जबकि पार्किंग का ठेका पहले ही खत्म हो चुका था. वहीं पार्किंग में मोइनुद्दीन उर्फ पप्पू और अकरम ने सात महंगी लग्जरी गाड़ियां खड़ी की थीं, जिनमें मर्सिडीज, ऑडी और कोरोला जैसी गाड़ियां अवैध रूप से बरामद हुईं थी. इन गाड़ियों की जांच कराई गई तो यह गाड़ियां संदिग्ध पाई गईं. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि चोरी की गाड़ियों के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. इनके अलावा एलडीए के घेरे में आने वाले जालसाजों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एलडीए के उपाध्यक्ष का चार्ज लेने के बाद बड़ी कार्रवाई की है. दो दिन पहले हजरतगंज की मल्टीलेवल पार्किंग में बड़ी संख्या में अवैध रूप से खड़ी की गईं लग्जरी गाड़ियां बरामद हुईं थी. इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने दोषी पाए गए चार लोगों पर शनिवार को एफआईआर दर्ज कराई. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे, चाहे कोई भू-माफिया हो या गैंग.

एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दर्ज कराई एफआईआर.
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दर्ज कराई एफआईआर.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने एलडीए की कमान संभालते ही यह पहली बड़ी कार्रवाई की है. डीएम की इस कार्रवाई से एलडीए की पार्किंग प्रकरण में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. सात से ज्यादा अवैध रूप से खड़ी की गईं लग्जरी गाड़ियां बरामद हुईं थी, जिसको लेकर एलडीए पर भी बड़े सवाल खड़े हुए थे. वहीं शुक्रवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने एलडीए के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज लिया था. चार्ज लेने के दूसरे दिन ही उन्होंने पार्किंग प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की है.

एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दर्ज कराई एफआईआर.
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दर्ज कराई एफआईआर.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने पार्किंग से अवैध रूप से बरामद हुईं लग्जरी गाड़ियों के मामले में मुशर्रफ, मोइनुद्दीन, अकरम और कुछ अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ शनिवार को हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई. इन दिनों पार्किंग का काम अकरम देख रहा था, जबकि पार्किंग का ठेका पहले ही खत्म हो चुका था. वहीं पार्किंग में मोइनुद्दीन उर्फ पप्पू और अकरम ने सात महंगी लग्जरी गाड़ियां खड़ी की थीं, जिनमें मर्सिडीज, ऑडी और कोरोला जैसी गाड़ियां अवैध रूप से बरामद हुईं थी. इन गाड़ियों की जांच कराई गई तो यह गाड़ियां संदिग्ध पाई गईं. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि चोरी की गाड़ियों के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. इनके अलावा एलडीए के घेरे में आने वाले जालसाजों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.