ETV Bharat / state

उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ FIR दर्ज

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 2:29 PM IST

मोहम्मद साहब पर कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट की हत्या पर मुनव्वर राणा के विवादित बयान के बाद उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब साइबर सेल जांच करेगी.

शायर मुनव्वर राणा
शायर मुनव्वर राणा

लखनऊ: फ्रांस की एक पत्रिका में प्रकाशित कार्टून और फिर कार्टूनिस्ट की हत्या पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कोई भी मोहम्मद साहब पर अगर गलत कार्टून बनाएगा या हमारे माता-पिता के खिलाफ कुछ कहेगा तो मैं उसे मार दूंगा. उनके इस बयान के बाद सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का अंदेशा भी था, जिसको देखते हुए हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडे की तहरीर पर आईटी एक्ट की धाराओं में सोमवार को कोतवाली हजरतगंज में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

हजरतगंज में दर्ज FIR की कॉपी.
हजरतगंज में दर्ज FIR की कॉपी.

मुकदमा दर्ज होने के बाद अब फिर से इस मामले की जांच राजधानी लखनऊ की साइबर सेल करेगी. हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडे ने इस संबंध में बताया कि सोशल मीडिया पर मुनव्वर राणा के विवादित बयान को लेकर भ्रामक चीजें चल रही थीं. इसी आधार पर मिली तहरीर पर सोमवार को कोतवाली हजरतगंज में आईटी एक्ट की धाराओं में उनपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुनव्वर राणा ने फ्रांस में एक पत्रिका में मोहम्मद साहब के गलत कार्टून और कार्टूनिस्ट की हत्या के संबंध में विवादित बयान दिया था.

हजरतगंज में दर्ज FIR की कॉपी.
हजरतगंज में दर्ज FIR की कॉपी.

सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका में दर्ज हुआ मुकदमा
फ्रांस की एक पत्रिका ने मोहम्मद साहब का कार्टून छपा था, जिसके बाद उस कार्टूनिस्ट की हत्या कर दी गई. मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने एक चैनल से इंटरव्यू के दौरान उसकी हत्या को जायज ठहराते हुए कहा कोई माता-पिता या मोहम्मद साहब के खिलाफ कुछ कहेगा तो मैं भी उसे मार दूंगा. उनके इस विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने साजिश होने लगी थी. वहीं इस पूरे मामले की जांच अब साइबर सेल के माध्यम से हो रही है.

लखनऊ: फ्रांस की एक पत्रिका में प्रकाशित कार्टून और फिर कार्टूनिस्ट की हत्या पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कोई भी मोहम्मद साहब पर अगर गलत कार्टून बनाएगा या हमारे माता-पिता के खिलाफ कुछ कहेगा तो मैं उसे मार दूंगा. उनके इस बयान के बाद सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का अंदेशा भी था, जिसको देखते हुए हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडे की तहरीर पर आईटी एक्ट की धाराओं में सोमवार को कोतवाली हजरतगंज में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

हजरतगंज में दर्ज FIR की कॉपी.
हजरतगंज में दर्ज FIR की कॉपी.

मुकदमा दर्ज होने के बाद अब फिर से इस मामले की जांच राजधानी लखनऊ की साइबर सेल करेगी. हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडे ने इस संबंध में बताया कि सोशल मीडिया पर मुनव्वर राणा के विवादित बयान को लेकर भ्रामक चीजें चल रही थीं. इसी आधार पर मिली तहरीर पर सोमवार को कोतवाली हजरतगंज में आईटी एक्ट की धाराओं में उनपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुनव्वर राणा ने फ्रांस में एक पत्रिका में मोहम्मद साहब के गलत कार्टून और कार्टूनिस्ट की हत्या के संबंध में विवादित बयान दिया था.

हजरतगंज में दर्ज FIR की कॉपी.
हजरतगंज में दर्ज FIR की कॉपी.

सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका में दर्ज हुआ मुकदमा
फ्रांस की एक पत्रिका ने मोहम्मद साहब का कार्टून छपा था, जिसके बाद उस कार्टूनिस्ट की हत्या कर दी गई. मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने एक चैनल से इंटरव्यू के दौरान उसकी हत्या को जायज ठहराते हुए कहा कोई माता-पिता या मोहम्मद साहब के खिलाफ कुछ कहेगा तो मैं भी उसे मार दूंगा. उनके इस विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने साजिश होने लगी थी. वहीं इस पूरे मामले की जांच अब साइबर सेल के माध्यम से हो रही है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.