लखनऊ: राज्य नियोजन संस्थान न्यू हैदराबाद में विभागीय अनियमितता कर बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने आया है. राज्य नियोजन विभाग की कर्मचारी इंद्रावती ने तहरीर देते हुए महानगर कोतवाली में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
11 लोगों पर मुकदमा दर्ज
इंस्पेक्टर महानगर यशवंत सिंह ने बताया कि 2 दिनों पूर्व राज्य नियोजन विभाग के कर्मचारी इंद्रावती ने तहरीर दी थी. राज्य नियोजन संस्थान न्यू हैदराबाद में विभागीय अनियमितता कर बड़े पैमाने पर घपले का मामला सामने आया है. आरोपों के मुताबिक, 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में सैयद आफाक अहमद, डॉ. सतवीर सिंह, संतराम ज्येष्ट मूल्यांकन अधिकारी समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. विभाग की कर्मचारी इंद्रवती मूल्यांकन प्रभाग ने यह एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें 120बी, 420, 467, 471, 409, 504, 506 आईपीसी की संगीन धाराओं में केस दर्ज हुआ है. उन्होंने बताया कि आलाधिकारियों के आदेश पर टीमें गठित कर जांच-पड़ताल की जा रही है.