लखनऊ: शासन की शक्ति के बाद लोगों की मेहनत से जुटाई गई जमा पूंजी को हड़पने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी वजह से पीड़ित अब उन जालसाजों के खिलाफ आवाज तेज करते जा रहे हैं. ऐसा ही ताजा मामला अब अनी बुलियन से जुड़ा हुआ सामने आया है. जिसमें कंपनी के निदेशकों के खिलाफ गोमतीनगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसे लेकर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर अमेठी निवासी निसार अहमद ने गोमती नगर थाने में कंपनी के निदेशक अजीत गुप्ता पर करीब साढ़े तीन करोड़ रूपए हड़पने का आरोप लगाया है. तो वहीं राजाजीपुरम निवासी आशीष कुमार वर्मा ने भी 14 लाख की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. निसार अहमद का कहना है कि अनी बुलियन के निदेशक अजीत से साल 2017 में उनकी मुलाकात हुई थी. इस दौरान अजीत ने कंपनी में निवेश करने को कहा था और 40% मुनाफे का झांसा भी दिया था.
निसार ने अजीत की बातों में आकर पहले 22 लाख रुपये निवेश किये. इस पर अजीत ने उसे शाखा मैनेजर बना दिया. जाल में फंसकर निसार ने अपने रिश्तेदारों व दोस्तों से रुपए लेकर कुल साढ़े तीन करोड़ रुपये कंपनी में निवेश कर दिए. बाद में ब्याज नहीं मिलने पर पीड़ितों ने निसार से संपर्क किया. निसार ने अजीत से इस बारे में कहा तो वह टालमटोल करने लगा. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित गोमतीनगर थाने पहुंचे. लेकिन उनकी सुनवाई थाने पर नहीं हुई. इसी बीच पुलिस ने अजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एफआईआर न होने से परेशान होकर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली. जिसके बाद कोर्ट से एफआईआर का आदेश हुआ. फिलहाल पुलिस मामले को दर्ज कर की छानबीन करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढे़ं- बदमाशों ने छात्रा को मारी गोली, हालत गंभीर