ETV Bharat / state

फर्जीवाड़ा कर बीमा कंपनी से लिया क्लेम, दो लोगों पर FIR दर्ज - बीमा कंपनी से फर्जीवाड़ा

एक बीमा कंपनी से फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये ऐंठने वाले दो लोगों के खिलाफ हाई कोर्ट के आदेश पर राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. दोनों ने मामूली एक्सीडेंट को बड़ा बताकर फर्जी तरीके से बीमा का क्लेम लिया था.

बीमा कंपनी से फर्जीवाड़ा
बीमा कंपनी से फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : May 17, 2021, 7:05 AM IST

लखनऊ: राजधानी में लोकेश और उत्तम चौहान नाम के दो व्यक्तियों ने मिलकर एक बीमा कंपनी के साथ फ्रॉड कर गलत तरीके से लाखों रुपये का इंश्योरेंश का क्लेम ले लिया. दरअसल, लोकेश को बाइक से गिरने के दौरान मामूली चोट लग गई थी, लेकिन उसने बड़ा एक्सीडेंट बताकर फर्जी तरीके से मुकदमा लिखवा दिया, जिसके बाद बीमा कंपनी से उसी एफआईआर के जरिए क्लेम के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए. इस मामले की जांच कर रहे एसआईटी टीम के दारोगा ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है.

बड़ा हादसा दिखाकर लिखाया हुआ मुकदमा पाया गया फर्जी
जानकारी के मुताबिक, सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रहने वाले लोकेश और उत्तम चौहान ने मिलकर मामूली एक्सीडेंट को बड़ा सड़क हादसा दिखाकर एक फर्जी मुकदमा लिखवा दिया था. जिसके जरिए इन लोगों ने एक बीमा कंपनी से लाखों रुपये हड़प लिए थे. लेकिन, बीमा कंपनी को संदेह होने पर उन्होंने इस एफआईआर को हाई कोर्ट में चैलेंज कर दिया. जिस पर एक एसआईटी टीम गठित की गई जो इस पूरे मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान मुकदमा फर्जी पाया गया. जिसके बाद ही हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी टीम के दारोगा अवधेश कुमार ने 15 मई को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर आर्मी ऑफिसर बनकर युवक के साथ की ठगी

एसआईटी की टीम कर रही मामले की जांच
सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि फर्जीवाड़े का संदेह होने पर बीमा कंपनी ने हाई कोर्ट में इसके लिए एक याचिका दायर की थी. एसआईटी टीम की जांच में पूरी घटना फर्जी पाई गई. अब मामले में एसआईटी टीम के दारोगा अवधेश कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल इस मामले की जांच एसआईटी टीम ही कर रही है.

लखनऊ: राजधानी में लोकेश और उत्तम चौहान नाम के दो व्यक्तियों ने मिलकर एक बीमा कंपनी के साथ फ्रॉड कर गलत तरीके से लाखों रुपये का इंश्योरेंश का क्लेम ले लिया. दरअसल, लोकेश को बाइक से गिरने के दौरान मामूली चोट लग गई थी, लेकिन उसने बड़ा एक्सीडेंट बताकर फर्जी तरीके से मुकदमा लिखवा दिया, जिसके बाद बीमा कंपनी से उसी एफआईआर के जरिए क्लेम के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए. इस मामले की जांच कर रहे एसआईटी टीम के दारोगा ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है.

बड़ा हादसा दिखाकर लिखाया हुआ मुकदमा पाया गया फर्जी
जानकारी के मुताबिक, सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रहने वाले लोकेश और उत्तम चौहान ने मिलकर मामूली एक्सीडेंट को बड़ा सड़क हादसा दिखाकर एक फर्जी मुकदमा लिखवा दिया था. जिसके जरिए इन लोगों ने एक बीमा कंपनी से लाखों रुपये हड़प लिए थे. लेकिन, बीमा कंपनी को संदेह होने पर उन्होंने इस एफआईआर को हाई कोर्ट में चैलेंज कर दिया. जिस पर एक एसआईटी टीम गठित की गई जो इस पूरे मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान मुकदमा फर्जी पाया गया. जिसके बाद ही हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी टीम के दारोगा अवधेश कुमार ने 15 मई को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर आर्मी ऑफिसर बनकर युवक के साथ की ठगी

एसआईटी की टीम कर रही मामले की जांच
सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि फर्जीवाड़े का संदेह होने पर बीमा कंपनी ने हाई कोर्ट में इसके लिए एक याचिका दायर की थी. एसआईटी टीम की जांच में पूरी घटना फर्जी पाई गई. अब मामले में एसआईटी टीम के दारोगा अवधेश कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल इस मामले की जांच एसआईटी टीम ही कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.