ETV Bharat / state

1500 वैक्सीनेशन केंद्रों पर फाइनल ड्राई रन शुरू, जायजा लेने पहुंचे सीएम - उत्तर प्रदेश में ड्राई रन

उत्तर प्रदेश में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. इसकी तैयारी परखने के लिए शुरू किए गए ड्राई रन का सोमवार को अंतिम चरण है. इसके तहत 1500 केंद्रों पर फाइनल ड्राई रन शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी भी जायजा लेने पहुंचे.

फाइनल ड्राई रन शुरू
फाइनल ड्राई रन शुरू
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 11:42 AM IST

Updated : Jan 11, 2021, 12:55 PM IST

लखनऊः 16 जनवरी को उत्तर प्रदेश में कोरोना का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. टीकाकरण को लेकर उत्तर प्रदेश में कितनी तैयारियां हैं, इसको समझने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश के 1500 वैक्सीनेशन केंद्रों पर बनाए गए तीन हजार बूथ पर फाइनल ड्राई रन शुरू किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ स्थित सिविल हॉस्पिटल वैक्सीनेशन के ड्राई रन का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेदार अधिकारियों को वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं दूसरी ओर लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश केजीएमयू पहुंचे जहां पर वैक्सीनेशन के ड्राई रन का निरीक्षण किया. प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ व सिद्धार्थनगर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से जायजा लेंगे और वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद सुपरवाइजर व वैक्सीनेटर सहित वैक्सीनेशन ऑफिसर से बातचीत करेंगे.

फाइनल ड्राई रन शुरू

देरी से हुई शुरुआत
केजीएमयू में सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन का ड्राई रन होना था, लेकिन कुछ कर्मचारी देरी से पहुंचे. वहीं, कविन पोर्टल न खुलने से काफी देर तक केजीएमयू में ड्राई रन नहीं शुरू हो पाया. नेटवर्क की कमी के चलते कोविन पोर्टल खुलने में समस्या हुई, जिसके चलते 1 घंटे देरी से केजीएमयू में वैक्सीनेशन का ड्राइ रन शुरू हुआ.

फाइनल ड्राई रन शुरू

61 अस्पतालों में 200 बूथ
लखनऊ में 61 अस्पतालों में 200 बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर 15 स्वास्थ्य कर्मचारियों पर ड्राई रन होना है. लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ के 61 वैक्सीनेशन केंद्रों पर बनाए गए 200 वैक्सीनेशन बूथ पर ड्राई रन किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में कविन पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में समस्या न हो इसको लेकर या निर्देश दिए गए हैं कि कर्मचारी डोंगल का प्रयोग करें.

5 जनवरी को पूरे प्रदेश में हुआ था ड्राई रन
इससे पहले 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में ड्राई रन किया गया था. सभी जिलों के 3 ग्रामीण व 3 शहरी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे. राजधानी लखनऊ में 12 वैक्सीनेशन सेंटर पर ड्राई रन किया गया था. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार यह ड्राई रन ठीक उसी तरीके से किया जा रहा है, जिस तरीके से रीयल वैक्सीनेशन किया जाएगा. ऐसे में अगर कोई खामी निकल के आती है तो फिर तत्काल प्रभाव से कमियों को दूर किया जाएगा.

20,000 स्वास्थ्य कर्मचारी रहेंगे तैनात
16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन में पहले चरण में 900000 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण होना है. इसके लिए 20000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीनेशन कार्य में लगाया जाएगा. पहले चरण में राजधानी लखनऊ में 51000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगना है. इसके लिए राजधानी लखनऊ में 61 अस्पतालों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां पर अनेक बूथ बनाए गए हैं. अधिकारियों का कहना है 1 दिन में राजधानी लखनऊ में 17000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीकाकरण किया जाएगा.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर राजधानी लखनऊ में सभी तैयारियां पूरी हैं. वैक्सीनेशन का कार्य पुलिस अभिरक्षा में किया जा रहा है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में वैक्सीनेशन कार्य को पूरा कराने के लिए प्लान तैयार किया गया है.

लखनऊः 16 जनवरी को उत्तर प्रदेश में कोरोना का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. टीकाकरण को लेकर उत्तर प्रदेश में कितनी तैयारियां हैं, इसको समझने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश के 1500 वैक्सीनेशन केंद्रों पर बनाए गए तीन हजार बूथ पर फाइनल ड्राई रन शुरू किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ स्थित सिविल हॉस्पिटल वैक्सीनेशन के ड्राई रन का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेदार अधिकारियों को वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं दूसरी ओर लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश केजीएमयू पहुंचे जहां पर वैक्सीनेशन के ड्राई रन का निरीक्षण किया. प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ व सिद्धार्थनगर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से जायजा लेंगे और वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद सुपरवाइजर व वैक्सीनेटर सहित वैक्सीनेशन ऑफिसर से बातचीत करेंगे.

फाइनल ड्राई रन शुरू

देरी से हुई शुरुआत
केजीएमयू में सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन का ड्राई रन होना था, लेकिन कुछ कर्मचारी देरी से पहुंचे. वहीं, कविन पोर्टल न खुलने से काफी देर तक केजीएमयू में ड्राई रन नहीं शुरू हो पाया. नेटवर्क की कमी के चलते कोविन पोर्टल खुलने में समस्या हुई, जिसके चलते 1 घंटे देरी से केजीएमयू में वैक्सीनेशन का ड्राइ रन शुरू हुआ.

फाइनल ड्राई रन शुरू

61 अस्पतालों में 200 बूथ
लखनऊ में 61 अस्पतालों में 200 बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर 15 स्वास्थ्य कर्मचारियों पर ड्राई रन होना है. लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ के 61 वैक्सीनेशन केंद्रों पर बनाए गए 200 वैक्सीनेशन बूथ पर ड्राई रन किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में कविन पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में समस्या न हो इसको लेकर या निर्देश दिए गए हैं कि कर्मचारी डोंगल का प्रयोग करें.

5 जनवरी को पूरे प्रदेश में हुआ था ड्राई रन
इससे पहले 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में ड्राई रन किया गया था. सभी जिलों के 3 ग्रामीण व 3 शहरी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे. राजधानी लखनऊ में 12 वैक्सीनेशन सेंटर पर ड्राई रन किया गया था. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार यह ड्राई रन ठीक उसी तरीके से किया जा रहा है, जिस तरीके से रीयल वैक्सीनेशन किया जाएगा. ऐसे में अगर कोई खामी निकल के आती है तो फिर तत्काल प्रभाव से कमियों को दूर किया जाएगा.

20,000 स्वास्थ्य कर्मचारी रहेंगे तैनात
16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन में पहले चरण में 900000 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण होना है. इसके लिए 20000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीनेशन कार्य में लगाया जाएगा. पहले चरण में राजधानी लखनऊ में 51000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगना है. इसके लिए राजधानी लखनऊ में 61 अस्पतालों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां पर अनेक बूथ बनाए गए हैं. अधिकारियों का कहना है 1 दिन में राजधानी लखनऊ में 17000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीकाकरण किया जाएगा.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर राजधानी लखनऊ में सभी तैयारियां पूरी हैं. वैक्सीनेशन का कार्य पुलिस अभिरक्षा में किया जा रहा है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में वैक्सीनेशन कार्य को पूरा कराने के लिए प्लान तैयार किया गया है.

Last Updated : Jan 11, 2021, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.