ETV Bharat / state

'सीतापुर-द सिटी ऑफ गैंगस्टर' में दिखेगा गैंगवार संग रोमांस का तड़का, फिल्म इसी महीने होगी रिलीज

यूपी के जिले सीतापुर की पृष्ठभूमि पर बनाई गई फिल्म 'सीतापुर-द सिटी ऑफ गैंगस्टर' जल्द ही रिलीज होने वाली है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होगी. इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे रवि सुधा चौधरी ने बताया कि इस कहानी में रोमांस, ड्रामा और एक्शन तीनों का मिश्रण बखूबी परोसा गया है.

अभिनेत्री अपर्णा मलिक
अभिनेत्री अपर्णा मलिक
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 8:07 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर सीतापुर में गैंगवार की पृष्ठभूमि पर निर्मित फिल्म 'सीतापुर-द सिटी ऑफ गैंगस्टर' अगस्त में ही दर्शकों के सामने होगी. यह फिल्म इस महीने ओटीटी प्लेटफार्म एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होगी. फिल्म की अधिकांश शूटिंग यूपी में ही अलग-अलग लोकेशन पर की गई है.इस फिल्म में लखनऊ के आर्टिस्ट भी नजर आएंगे. फिल्म रुद्रांश एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है.

फिल्म निर्माता और अभिनेता रवि सुधा चौधरी ने अपनी नई फिल्म 'सीतापुर-द सिटी ऑफ गैंगस्टर' को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म में राजनैतिक षड्यन्त्र, गैंगवार को परदे पर दिखाया गया है. फिल्म इस महीने ओटीटी प्लेटफार्म एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होगी. इस मौके पर फिल्म के मुख्य पात्र रवि सुधा चौधरी के अलावा लीड रोल कर रही अपर्णा मलिक और फिल्म अभिनेता गौरव सागर, अनिल रस्तोगी, नवल शुक्ला, मिर्ज़ा अज़हर भी उपस्थित थे.

सीतापुर-द सिटी ऑफ गैंगस्टर की टीम.
सीतापुर-द सिटी ऑफ गैंगस्टर की टीम.
फिल्म में देव सिंह राणा का किरदार निभा रहे रवि सुधा चौधरी ने बताया की इस कहानी का मुख्य पात्र कॉलेज का अध्यक्ष होता है. कॉलेज में ही एक आपसी मुठभेड़ में उसकी लड़ाई कुछ बाहुबली लोगों से हो जाती है,जो बाद में भीषण रंजिश का रूप ले लेती है. वह बाहुबली राजनीतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते है. जहां फिर वर्चस्व के लिए खूनी संघर्ष शुरू हो जाता है. उन्होंने बताया कि इस कहानी में रोमांस, ड्रामा और एक्शन तीनों का मिश्रण बखूबी परोसा गया है.
फिल्म में पॉलिटिशियन का किरदार निभा रहे राजधानी के वरिष्ठ थियेटर आर्टिस्ट एवं फिल्म अभिनेता डाॅ. अनिल रस्तोगी ने बताया कि फिल्म की कहानी सीतापुर के गैंगवार पर आधारित है. कहानी यूनिवर्सिटी से शुरू होकर पाॅलीटिकल रंजिश में बदल जाती है. फिल्म की शूटिंग लखनऊ, सीतापुर, मिर्जापुर, कानपुर और औरैया के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन पर की गई है.
अभिनेत्री अपर्णा मलिक ने कहा कि यह फिल्म मेरे लिए बहुत ख़ास हैं. मैं फिल्म में देव सिंह राणा से बहुत प्यार करती हूं और देव सिंह राणा अपने प्यार के लिए कुछ भी कर सकता है.फिल्म के गाने बहुत पसंद हैं. मुझे विश्वास हैं दर्शको को फिल्म पसंद आएगी.
फिल्म में अभिनेता जब्बार अकरम, जितेंद्र द्विवेदी, शालू सिंह, सलाउद्दीन, उत्कर्ष बाजपेई, प्रशांत तोतला, शिवा शुक्ला, राज कौर, जब्ब सिंह ,अरविंद ,शिवमोहन विभिन्न किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के प्रोडक्शन हेड गुलजार बॉस हैं. प्रोडक्शन कंट्रोलर प्रदीप श्रीवास्तव हैं. फिल्म की कहानी, स्क्रीन प्ले और संवाद मोबीन वारसी और रवि सुधा चौधरी ने लिखा हैं. फ़िल्म का संगीत अली फैसल, नरेंद्र सिंह ने तैयार किया हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर सीतापुर में गैंगवार की पृष्ठभूमि पर निर्मित फिल्म 'सीतापुर-द सिटी ऑफ गैंगस्टर' अगस्त में ही दर्शकों के सामने होगी. यह फिल्म इस महीने ओटीटी प्लेटफार्म एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होगी. फिल्म की अधिकांश शूटिंग यूपी में ही अलग-अलग लोकेशन पर की गई है.इस फिल्म में लखनऊ के आर्टिस्ट भी नजर आएंगे. फिल्म रुद्रांश एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है.

फिल्म निर्माता और अभिनेता रवि सुधा चौधरी ने अपनी नई फिल्म 'सीतापुर-द सिटी ऑफ गैंगस्टर' को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म में राजनैतिक षड्यन्त्र, गैंगवार को परदे पर दिखाया गया है. फिल्म इस महीने ओटीटी प्लेटफार्म एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होगी. इस मौके पर फिल्म के मुख्य पात्र रवि सुधा चौधरी के अलावा लीड रोल कर रही अपर्णा मलिक और फिल्म अभिनेता गौरव सागर, अनिल रस्तोगी, नवल शुक्ला, मिर्ज़ा अज़हर भी उपस्थित थे.

सीतापुर-द सिटी ऑफ गैंगस्टर की टीम.
सीतापुर-द सिटी ऑफ गैंगस्टर की टीम.
फिल्म में देव सिंह राणा का किरदार निभा रहे रवि सुधा चौधरी ने बताया की इस कहानी का मुख्य पात्र कॉलेज का अध्यक्ष होता है. कॉलेज में ही एक आपसी मुठभेड़ में उसकी लड़ाई कुछ बाहुबली लोगों से हो जाती है,जो बाद में भीषण रंजिश का रूप ले लेती है. वह बाहुबली राजनीतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते है. जहां फिर वर्चस्व के लिए खूनी संघर्ष शुरू हो जाता है. उन्होंने बताया कि इस कहानी में रोमांस, ड्रामा और एक्शन तीनों का मिश्रण बखूबी परोसा गया है.
फिल्म में पॉलिटिशियन का किरदार निभा रहे राजधानी के वरिष्ठ थियेटर आर्टिस्ट एवं फिल्म अभिनेता डाॅ. अनिल रस्तोगी ने बताया कि फिल्म की कहानी सीतापुर के गैंगवार पर आधारित है. कहानी यूनिवर्सिटी से शुरू होकर पाॅलीटिकल रंजिश में बदल जाती है. फिल्म की शूटिंग लखनऊ, सीतापुर, मिर्जापुर, कानपुर और औरैया के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन पर की गई है.
अभिनेत्री अपर्णा मलिक ने कहा कि यह फिल्म मेरे लिए बहुत ख़ास हैं. मैं फिल्म में देव सिंह राणा से बहुत प्यार करती हूं और देव सिंह राणा अपने प्यार के लिए कुछ भी कर सकता है.फिल्म के गाने बहुत पसंद हैं. मुझे विश्वास हैं दर्शको को फिल्म पसंद आएगी.
फिल्म में अभिनेता जब्बार अकरम, जितेंद्र द्विवेदी, शालू सिंह, सलाउद्दीन, उत्कर्ष बाजपेई, प्रशांत तोतला, शिवा शुक्ला, राज कौर, जब्ब सिंह ,अरविंद ,शिवमोहन विभिन्न किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के प्रोडक्शन हेड गुलजार बॉस हैं. प्रोडक्शन कंट्रोलर प्रदीप श्रीवास्तव हैं. फिल्म की कहानी, स्क्रीन प्ले और संवाद मोबीन वारसी और रवि सुधा चौधरी ने लिखा हैं. फ़िल्म का संगीत अली फैसल, नरेंद्र सिंह ने तैयार किया हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.