ETV Bharat / state

Chengiz Promotion : ईद पर टकराएंगे चंगेज और किसी का भाई किसी का जान, जीत का दिखेगा स्टाइलिश अवतार - किसी का भाई किसी की जान

बंगाली सुपरस्टार जीत के इंटेंस फाइट सीक्वेंस और दमदार डायलॉग्स वाली बंगाली फिल्म चंगेज ईद के दिन 21 अप्रैल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन सलमान खान की मेगा रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी का जान भी दर्शकों के बीच आएगी. ऐसे में दो सुपरस्टार किरदारों को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ने वाली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 7:56 PM IST

ईद पर टकराएंगे चंगेज और किसी का भाई किसी का जान.

लखनऊ : साथी, नट गुरु, संगी, बंधन, युद्धो, जोर, वांटेड, दुई पृथ्वी और बॉस: बॉर्न टू रूल जैसी हिट फिल्मों के बाद बंगाली सुपरस्टार जीत करीब दो दशकों से बंगाली सिनेमा में राज कर रहे हैं. रॉयल बंगाल टाइगर, बच्चन और बादशा द डॉन अभिनेता दर्शकों के लिए एक हाई-ऑक्टेन, हाई-एनर्जी एक्शन एंटरटेनर 'चंगेज' लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जीत राजधानी लखनऊ पहुंचे. 21 अप्रैल ईद के दिन चंगेज फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज होगी. इसी दिन 21 अप्रैल को सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' फिल्म भी रिलीज होने वाली है. ऐसे में हिंदी बेल्ट में फिल्म को सलमान खान की मेगा रिलीज फिल्म से टकराना होगा.

जीत बंगाली सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं. जीत ने अपना कॅरियर तेलुगू फिल्म चंदू से 2001 में शुरू किया था. इसके बाद वे बंगाली सिनेमा में काम करने लगे और वहीं के होकर रह गए. जीत प्रमुख रूप से एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. लखनऊ पहुंचने पर जीत ने इमामबाड़ा और रेजीडेंसी जा कर फिल्म को प्रमोट किया और फोटो खिंचवाए. इसके बाद गोमती नगर स्थित एक निजी होटल में मीडिया से रूबरू हुए और फिल्म के बारे में कुछ बातें साझा कीं.

ईद पर टकराएंगे चंगेज और किसी का भाई किसी का जान.
ईद पर टकराएंगे चंगेज और किसी का भाई किसी का जान.
ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान जीत ने बताया कि बंगाली और हिंदी में एक साथ रिलीज होने वाली पहली बंगाली फिल्म बनकर बंगाली सिनेमा के इतिहास में एक गेम-चेंजर के साथ बंगाली सिनेमा के इतिहास में महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी. यह फिल्म अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द घूमने वाली सुपरस्टार की पहली फिल्म भी है. हालांकि जीत ने अपने कॅरियर के दौरान अक्सर रोमांटिक ड्रामा, कॉमेडी, थ्रिलर और एक्शन फिल्मों में अभिनय किया है. चंगेज में उन्हें पूरी तरह से अलग और एक नई शैली में दिखाया गया है. फिल्म 70 के दशक से लेकर 90 के दशक के मध्य तक कलकत्ता के अंडरवर्ल्ड ताने-बाने के इर्द-गिर्द घूमती है और सड़कों पर राज करने वाले एक अंडरवर्ल्ड किंगपिन जीत के चरित्र 'चंगेज' की यात्रा को दर्शाती है. बातचीत के दौरान जीत ने बताया कि राजधानी लखनऊ में उनकी ससुराल है और यहां से जुड़ी हुईं बहुत सारी यादें हैं. उनमें से सबसे प्यारी याद यही है कि उनकी शादी भी लखनऊ की लड़की से हुई है. इसलिए लखनऊ बेहद खास है. लखनऊ में बीते 10 सालों में बहुत कुछ बदलाव हुआ है जो देखने को मिलता है. इसमें सबसे बड़ा उदाहरण शहीद पथ पद जो लखनऊ के सभी रास्तों को आपस में जोड़ता है. लखनऊ की तहजीब और जायका वर्ल्ड फेमस है, इसलिए बेहद पसंद है.बंगाली सुपरस्टार जीत कहते हैं कि चंगेज की दुनिया में कदम रखना वास्तव में रोमांचक था. जो कि मेरे द्वारा पहले की गई किसी भी चीज़ से बहुत अलग है. वह निर्दयी है, घातक है और दर्शकों को अंडरवर्ल्ड के क्षेत्र में ले जाता है जो मेरे कॅरियर में अब तक का पहला किरदार है. जीत, गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी द्वारा निर्मित फिल्म चंगेज का निर्देशन राजेश गांगुली ने किया है. जिन्होंने संवाद और पटकथा पर भी काम किया है. नीरज पांडे और राजेश गांगुली की कहानी पर आधारित फिल्म रिलीज के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें : Athiya Shetty : कॉजी तस्वीरों संग अथिया शेट्टी ने पति KL राहुल को विश किया बर्थडे, बोलीं- My Biggest Blessing

ईद पर टकराएंगे चंगेज और किसी का भाई किसी का जान.

लखनऊ : साथी, नट गुरु, संगी, बंधन, युद्धो, जोर, वांटेड, दुई पृथ्वी और बॉस: बॉर्न टू रूल जैसी हिट फिल्मों के बाद बंगाली सुपरस्टार जीत करीब दो दशकों से बंगाली सिनेमा में राज कर रहे हैं. रॉयल बंगाल टाइगर, बच्चन और बादशा द डॉन अभिनेता दर्शकों के लिए एक हाई-ऑक्टेन, हाई-एनर्जी एक्शन एंटरटेनर 'चंगेज' लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जीत राजधानी लखनऊ पहुंचे. 21 अप्रैल ईद के दिन चंगेज फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज होगी. इसी दिन 21 अप्रैल को सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' फिल्म भी रिलीज होने वाली है. ऐसे में हिंदी बेल्ट में फिल्म को सलमान खान की मेगा रिलीज फिल्म से टकराना होगा.

जीत बंगाली सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं. जीत ने अपना कॅरियर तेलुगू फिल्म चंदू से 2001 में शुरू किया था. इसके बाद वे बंगाली सिनेमा में काम करने लगे और वहीं के होकर रह गए. जीत प्रमुख रूप से एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. लखनऊ पहुंचने पर जीत ने इमामबाड़ा और रेजीडेंसी जा कर फिल्म को प्रमोट किया और फोटो खिंचवाए. इसके बाद गोमती नगर स्थित एक निजी होटल में मीडिया से रूबरू हुए और फिल्म के बारे में कुछ बातें साझा कीं.

ईद पर टकराएंगे चंगेज और किसी का भाई किसी का जान.
ईद पर टकराएंगे चंगेज और किसी का भाई किसी का जान.
ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान जीत ने बताया कि बंगाली और हिंदी में एक साथ रिलीज होने वाली पहली बंगाली फिल्म बनकर बंगाली सिनेमा के इतिहास में एक गेम-चेंजर के साथ बंगाली सिनेमा के इतिहास में महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी. यह फिल्म अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द घूमने वाली सुपरस्टार की पहली फिल्म भी है. हालांकि जीत ने अपने कॅरियर के दौरान अक्सर रोमांटिक ड्रामा, कॉमेडी, थ्रिलर और एक्शन फिल्मों में अभिनय किया है. चंगेज में उन्हें पूरी तरह से अलग और एक नई शैली में दिखाया गया है. फिल्म 70 के दशक से लेकर 90 के दशक के मध्य तक कलकत्ता के अंडरवर्ल्ड ताने-बाने के इर्द-गिर्द घूमती है और सड़कों पर राज करने वाले एक अंडरवर्ल्ड किंगपिन जीत के चरित्र 'चंगेज' की यात्रा को दर्शाती है. बातचीत के दौरान जीत ने बताया कि राजधानी लखनऊ में उनकी ससुराल है और यहां से जुड़ी हुईं बहुत सारी यादें हैं. उनमें से सबसे प्यारी याद यही है कि उनकी शादी भी लखनऊ की लड़की से हुई है. इसलिए लखनऊ बेहद खास है. लखनऊ में बीते 10 सालों में बहुत कुछ बदलाव हुआ है जो देखने को मिलता है. इसमें सबसे बड़ा उदाहरण शहीद पथ पद जो लखनऊ के सभी रास्तों को आपस में जोड़ता है. लखनऊ की तहजीब और जायका वर्ल्ड फेमस है, इसलिए बेहद पसंद है.बंगाली सुपरस्टार जीत कहते हैं कि चंगेज की दुनिया में कदम रखना वास्तव में रोमांचक था. जो कि मेरे द्वारा पहले की गई किसी भी चीज़ से बहुत अलग है. वह निर्दयी है, घातक है और दर्शकों को अंडरवर्ल्ड के क्षेत्र में ले जाता है जो मेरे कॅरियर में अब तक का पहला किरदार है. जीत, गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी द्वारा निर्मित फिल्म चंगेज का निर्देशन राजेश गांगुली ने किया है. जिन्होंने संवाद और पटकथा पर भी काम किया है. नीरज पांडे और राजेश गांगुली की कहानी पर आधारित फिल्म रिलीज के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें : Athiya Shetty : कॉजी तस्वीरों संग अथिया शेट्टी ने पति KL राहुल को विश किया बर्थडे, बोलीं- My Biggest Blessing

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.