ETV Bharat / state

मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में सुनील शेट्टी ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्द्धन - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ के बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कॉलेज में चौथी राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को मिक्स मार्शल आर्ट के गुडविल एम्बेसडर फिल्म स्टार सुनील शेट्टी इस आयोजन में पहुंचे. यहां उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्द्धन किया.

मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे सुनील शेट्टी
मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे सुनील शेट्टी
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 9:35 PM IST

लखनऊ: देश-प्रदेश में मिक्स मार्शल आर्ट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है. इसको प्रमोशन देने के लिए निगोहा के बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (बीएसएसआईएमटी) कॉलेज में आयोजित चौथी राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में मिक्स मार्शल आर्ट के गुडविल एम्बेसडर फिल्म स्टार सुनील शेट्टी पहुंचे. यहां उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्द्धन किया. सुनील शेट्टी को अपने बीच पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे.

मिक्स मार्शल आर्ट के गुडविल एम्बेसडर फिल्म स्टार सुनील शेट्टी ने इस अवसर पर खिलाड़ियों से मुलाकात की और खुद खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर मुकाबलों की शुरुआत कराई. सुनील शेट्टी ने इस अवसर पर खिलाड़ियों के हौसले की सराहना की और कहा कि खिलाड़ी मिक्स मार्शल आर्ट के निरंतर अभ्यास से खुद को फिट बनाए रखें.

फिल्म स्टार सुनील शेट्टी ने कहा कि मैं खुद खेल से जुड़ा हूं और इस आयोजन में आना मेरे लिए काफी रोमांचक रहा है. 60 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस से एक मिसाल पेश कर रहे सुनील शेट्टी ने कहा कि लखनऊ में इस आयोजन में आना काफी अच्छा रहा और मैं खिलाड़ियों के लिए हरदम तैयार हूं. जब-जब मुझे बुलाया जाएगा तब-तब खेल के लिए आऊंगा.

फिल्म स्टार सुनील शेट्टी ने इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक से चर्चा की और यूपी में बनाई जा रही फिल्म सिटी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. सुनील सेट्टी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में भी अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए काम करेंगे.

मिक्स मार्शल आर्ट के गुडविल एम्बेसडर फिल्म स्टार सुनील शेट्टी का स्वागत करते हुए कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने भविष्य में मिक्स्ड मार्शल आर्ट के और भव्य आयोजन का वादा किया. उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. मिक्स मार्शल आर्ट उत्तर प्रदेश (एमएमए यूपी) के चेयरमैन व भाजपा नेता मनीष शुक्ल ने सबका आभार जताया.

यूपी के खिलाड़ियों ने जीते दो स्वर्ण पदक
मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने चौथी राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के दूसरे दिन दो स्वर्ण, एक रजत व चार कांस्य पदक जीते. मेजबान के लिए इर्शिता अग्रवाल और हसन हाशमी ने स्वर्णिम सफलता हासिल की. आज हुए मुकाबले में महाराष्ट्र ने तीन और तमिलनाडु ने दो स्वर्ण पदक जीते.

लखनऊ: देश-प्रदेश में मिक्स मार्शल आर्ट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है. इसको प्रमोशन देने के लिए निगोहा के बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (बीएसएसआईएमटी) कॉलेज में आयोजित चौथी राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में मिक्स मार्शल आर्ट के गुडविल एम्बेसडर फिल्म स्टार सुनील शेट्टी पहुंचे. यहां उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्द्धन किया. सुनील शेट्टी को अपने बीच पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे.

मिक्स मार्शल आर्ट के गुडविल एम्बेसडर फिल्म स्टार सुनील शेट्टी ने इस अवसर पर खिलाड़ियों से मुलाकात की और खुद खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर मुकाबलों की शुरुआत कराई. सुनील शेट्टी ने इस अवसर पर खिलाड़ियों के हौसले की सराहना की और कहा कि खिलाड़ी मिक्स मार्शल आर्ट के निरंतर अभ्यास से खुद को फिट बनाए रखें.

फिल्म स्टार सुनील शेट्टी ने कहा कि मैं खुद खेल से जुड़ा हूं और इस आयोजन में आना मेरे लिए काफी रोमांचक रहा है. 60 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस से एक मिसाल पेश कर रहे सुनील शेट्टी ने कहा कि लखनऊ में इस आयोजन में आना काफी अच्छा रहा और मैं खिलाड़ियों के लिए हरदम तैयार हूं. जब-जब मुझे बुलाया जाएगा तब-तब खेल के लिए आऊंगा.

फिल्म स्टार सुनील शेट्टी ने इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक से चर्चा की और यूपी में बनाई जा रही फिल्म सिटी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. सुनील सेट्टी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में भी अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए काम करेंगे.

मिक्स मार्शल आर्ट के गुडविल एम्बेसडर फिल्म स्टार सुनील शेट्टी का स्वागत करते हुए कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने भविष्य में मिक्स्ड मार्शल आर्ट के और भव्य आयोजन का वादा किया. उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. मिक्स मार्शल आर्ट उत्तर प्रदेश (एमएमए यूपी) के चेयरमैन व भाजपा नेता मनीष शुक्ल ने सबका आभार जताया.

यूपी के खिलाड़ियों ने जीते दो स्वर्ण पदक
मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने चौथी राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के दूसरे दिन दो स्वर्ण, एक रजत व चार कांस्य पदक जीते. मेजबान के लिए इर्शिता अग्रवाल और हसन हाशमी ने स्वर्णिम सफलता हासिल की. आज हुए मुकाबले में महाराष्ट्र ने तीन और तमिलनाडु ने दो स्वर्ण पदक जीते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.