लखनऊ: पशुधन घोटाला मामले में निरुद्ध आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन की आवाज का नमूना और रिमांड की मांग को लेकर जांच अधिकारी ने एक अर्जी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत में दाखिल की है. अर्जी पर सुनवाई के लिए विशेष जज संदीप गुप्ता ने 30 जनवरी की तारीख नियत की है. वहीं, इस मामले में निरुद्ध अभियुक्त आशीष राय और सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर की आवाज का नमूना लेने की इजाजत देने वाली अर्जी पर सुनवाई के लिए एक फरवरी की तारीख नियत की है.
दो अर्जियां की गईं दाखिल
विशेष अदालत में गुरुवार को इस मामले की विवेचक व एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव की ओर से दो अलग-अलग अर्जियां दाखिल की गईं. उन्होंने अपनी एक अर्जी में अभियुक्त अरविंद सेन की तीन दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी है. उनका कहना है कि विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अरविंद सेन द्वारा इस मामले के एक अभियुक्त आशीष राय से 35 लाख रुपये प्राप्त किए गए. साथ ही इन्होंने फर्जी जांच के नाम पर कूटरचित टेंडर को इस मामले की एफआईआर कराने वाले से ले लिया था और उससे सादे कागज पर दस्तखत भी कराए थे. इन सभी बिन्दुओं पर उनसे पूछताछ व बरामदगी करनी है.
पढ़े: हाईकोर्ट ने खारिज की शारीरिक शोषण की एफआईआर
दूसरी अर्जी में अभियुक्त का वायॅस सैम्पल लेने के लिए इजाजत देने की मांग की गई है. यह कहते हुए कि अभियुक्त अरविंद सेन ने इस घटना के संदर्भ में अभियुक्त आशीष राय से बात की है. इसे नियमानुसार एसटीएफ द्वारा रिकार्ड किया गया है. लिहाजा, अन्य अभियुक्तों की तरह अरविंद सेन की भी आवाज का नमूना लिया जाना है. वहीं, विशेष अदालत में एसीपी विभूति खंड स्वतंत्र कुमार सिंह ने भी एक अर्जी दाखिल की. उन्होंने इस अर्जी के जरिए अभियुक्त आशीष राय और सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर का वायॅस सैम्पल लेने की इजाजत मांगी है.