लखनऊ: यूपी के जिलों में फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ विभाग एक नया कदम उठाने जा रहा है. जल्द ही प्रदेश के जिलों में ट्रिपल ड्रग थेरेपी के माध्यम से लोगों को इलाज दिया जाएगा. ताकि फाइलोरिया जैसी बीमारी को जल्द से जल्द प्रदेश से खत्म किया जा सके. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तामाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इसे भी पढ़ें:- ईटीवी भारत ने UP के विधान परिषद के सभापति से की खास बातचीत
स्वास्थ्य विभाग ने फाइलेरिया जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है. फाइलेरिया को खत्म करने के लिए ट्रिपल ड्रग थेरेपी यूपी के जिलों में शुरू की गई है. इसके तहत फाइलेरिया के मरीज को तीन दवाइयां अलग-अलग उम्र के हिसाब से एक बार में खिलाई जाएगी. फाइलेरिया के बचाव के लिए ट्रिपल ड्रग थेरेपी की शुरुआत की गई है. इसके लिए यह अभियान तीन फाइलेरिया रोधी दवाइयों के द्वारा चलाया जाएगा. जागरूकता के लिए कैंप उत्तर प्रदेश के चिकित्सा केंद्रों पर लगाए जाएंगे. इस रोग के लिए एएनएम और आशा बहू लोगों को जागरूक करेंगी. ट्रिपल डोज का सेवन कराकर उनको फाइलेरिया से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जाएगा.