ETV Bharat / state

अब ट्रिपल ड्रग थेरेपी से होगा फाइलेरिया का इलाज, जानें इस बीमारी के लक्षण

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 6:09 AM IST

यूपी में फाइलेरिया नामक बीमारी का इलाज अब ट्रिपल ड्रग थेरेपी से किया जाएगा. इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तामाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

etv bharat
फाइलेरिया.

लखनऊ: यूपी के जिलों में फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ विभाग एक नया कदम उठाने जा रहा है. जल्द ही प्रदेश के जिलों में ट्रिपल ड्रग थेरेपी के माध्यम से लोगों को इलाज दिया जाएगा. ताकि फाइलोरिया जैसी बीमारी को जल्द से जल्द प्रदेश से खत्म किया जा सके. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तामाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

जानकारी देते संवाददाता.
यूपी में फाइलेरिया को खत्म करने की शुरुआत हो चुकी है. अब फाइलेरिया के मरीजों का इलाज ट्रिपल ड्रग थेरेपी के तहत किया जाएगा. इस बीमारी में अक्सर हाथ-पैर ज्यादा फूल जाते हैं. यह देखने में बिल्कुल हाथी के पांव की तरह होता है. मरीजों में ऐसे लक्षण नजर नहीं आते है. ऐसे में धीरे-धीरे फाइलेरिया पूरे शरीर को अपनी चपेट में लेने लगता है. इसका असर 10-12 सालों के बाद दिखाई पड़ता है. तब लोगों को पता चलता है कि उन्हें फाइलेरिया है. ऐसे में बीमारी का इलाज आसान नहीं होता है. फाइलेरिया की बीमारी अब छोटे बच्चों में भी देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़ें:- ईटीवी भारत ने UP के विधान परिषद के सभापति से की खास बातचीत

स्वास्थ्य विभाग ने फाइलेरिया जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है. फाइलेरिया को खत्म करने के लिए ट्रिपल ड्रग थेरेपी यूपी के जिलों में शुरू की गई है. इसके तहत फाइलेरिया के मरीज को तीन दवाइयां अलग-अलग उम्र के हिसाब से एक बार में खिलाई जाएगी. फाइलेरिया के बचाव के लिए ट्रिपल ड्रग थेरेपी की शुरुआत की गई है. इसके लिए यह अभियान तीन फाइलेरिया रोधी दवाइयों के द्वारा चलाया जाएगा. जागरूकता के लिए कैंप उत्तर प्रदेश के चिकित्सा केंद्रों पर लगाए जाएंगे. इस रोग के लिए एएनएम और आशा बहू लोगों को जागरूक करेंगी. ट्रिपल डोज का सेवन कराकर उनको फाइलेरिया से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जाएगा.




लखनऊ: यूपी के जिलों में फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ विभाग एक नया कदम उठाने जा रहा है. जल्द ही प्रदेश के जिलों में ट्रिपल ड्रग थेरेपी के माध्यम से लोगों को इलाज दिया जाएगा. ताकि फाइलोरिया जैसी बीमारी को जल्द से जल्द प्रदेश से खत्म किया जा सके. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तामाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

जानकारी देते संवाददाता.
यूपी में फाइलेरिया को खत्म करने की शुरुआत हो चुकी है. अब फाइलेरिया के मरीजों का इलाज ट्रिपल ड्रग थेरेपी के तहत किया जाएगा. इस बीमारी में अक्सर हाथ-पैर ज्यादा फूल जाते हैं. यह देखने में बिल्कुल हाथी के पांव की तरह होता है. मरीजों में ऐसे लक्षण नजर नहीं आते है. ऐसे में धीरे-धीरे फाइलेरिया पूरे शरीर को अपनी चपेट में लेने लगता है. इसका असर 10-12 सालों के बाद दिखाई पड़ता है. तब लोगों को पता चलता है कि उन्हें फाइलेरिया है. ऐसे में बीमारी का इलाज आसान नहीं होता है. फाइलेरिया की बीमारी अब छोटे बच्चों में भी देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़ें:- ईटीवी भारत ने UP के विधान परिषद के सभापति से की खास बातचीत

स्वास्थ्य विभाग ने फाइलेरिया जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है. फाइलेरिया को खत्म करने के लिए ट्रिपल ड्रग थेरेपी यूपी के जिलों में शुरू की गई है. इसके तहत फाइलेरिया के मरीज को तीन दवाइयां अलग-अलग उम्र के हिसाब से एक बार में खिलाई जाएगी. फाइलेरिया के बचाव के लिए ट्रिपल ड्रग थेरेपी की शुरुआत की गई है. इसके लिए यह अभियान तीन फाइलेरिया रोधी दवाइयों के द्वारा चलाया जाएगा. जागरूकता के लिए कैंप उत्तर प्रदेश के चिकित्सा केंद्रों पर लगाए जाएंगे. इस रोग के लिए एएनएम और आशा बहू लोगों को जागरूक करेंगी. ट्रिपल डोज का सेवन कराकर उनको फाइलेरिया से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जाएगा.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.